Akshay Kumar की हिट फिल्म Rowdy Rathore का सीक्वल आने वाला है. बीते साल से ये खबर चल रही है. मगर अब फिल्म से जुड़े कुछ ठोस अपडेट आए हैं. बताया जा रहा है कि फिल्म के डायरेक्टर लगभग तय हो चुके हैं. वहीं फिल्म की पूरी कहानी भी तैयार है. पीपींग मून में छपी रिपोर्ट के मुताबिक Rowdy Rathore 2 को तमिल सिनेमा के डायरेक्टर Pa Ranjith बनाने वाले हैं. फिल्म के मेकर्स लंबे समय से उनसे बातचीत कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट में कोट किए गए सोर्स ने बताया,
रजनीकांत-विक्रम की धांसू फिल्मों का डायरेक्टर बनाएगा 'राउडी राठौड़ 2'!
Rowdy Rathore के प्रोड्यूसर्स चाहते हैं कि सीक्वल की शूटिंग साल 2024 के अंत में शुरू हो जाए. बताया जा रहा है कि फिल्म की कहानी भी लॉक हो चुकी है.

प्रोड्यूसर्स संजय लीला भंसाली और शबीना खान ‘राउडी राठौड़ 2’ को लेकर तमिल डायरेक्टर पा रंजीत से बात कर रहे हैं. वो बीते कई महीनों से रंजीत के साथ प्रोजेक्ट पर चर्चा कर रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि वो मान जाएंगे. यहां तक कि डायरेक्टर भी मसाला एंटरटेनर के सीक्वल को नई दिशा देने में इच्छुक हैं, लेकिन फिर भी अभी बातचीत ही चल रही है.
पा रंजीत तमिल सिनेमा के सबसे सशक्त फिल्ममेकर्स में से एक हैं. पा रंजीत ने दलित विमर्श पर कुछ मज़बूत फिल्में बनाई हैं. वो टिपिकल मसाला फिल्मों वाले डायरेक्टर नहीं. ऐसे मविन वो ‘राउडी राठौड़ 2’ के साथ क्या करेंगे, ये देखने लायक होगा. रजनीकांत के साथ उन्होंने ‘काला’ और ‘कबाली’ जैसी फिल्में बनाई थीं. उनकी आने वाली फिल्म चियां विक्रम के साथ है. ‘थंगलान’ के नाम से बनी ये फिल्म कोलार गोल्ड फील्ड्स की असली कहानी दिखाएगी.

‘राउडी राठौड़’ के मेकर्स काफी समय से सीक्वल को परदे पर लाने में लगे हुए हैं. जून 2023 में खबर आई थी कि अनीस बज़्मी से ‘राउडी राठौड़ 2’ को लेकर बातचीत चल रही है. अनीस ने लगभग ये खबर कंफर्म भी कर दी थी. लेकिन फिर शायद किसी वजह से बात नहीं बनी और अनीस फिल्म से दूर हो गए. उसके बाद मेकर्स ने दूसरे डायरेक्टर्स को अप्रोच करना शुरू किया. अब लग रहा है कि उनकी तलाश पा रंजीत पर जाकर खत्म हो गई है.
यह भी पढ़ें - "आज के समय में 'राउडी राठौड़' जैसी फिल्म कतई नहीं करती" - सोनाक्षी सिन्हा
बता दें कि पिछले पार्ट को प्रभुदेवा ने बनाया था. लीड रोल में अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा थे. उन दोनो की जोड़ी सीक्वल में नहीं लौटने वाली. सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी का नाम जुड़ रहा था लेकिन अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं आई है.
वीडियो: अक्षय कुमार ने दी वेलकम टू द जंगल के शूटिंग की जानकारी, फिल्म में होंगे टॉप कॉमेडी एक्टर्स