Akshay Kumar इन दिनों अपनी फिल्म 'स्काई फोर्स' को प्रमोट कर रहे हैं. ऐसे ही एक प्रमोशनल इवेंट में अक्षय ने अपनी साल 2002 में आई कल्ट फिल्म Jaani Dushman पर बात की. जिसमें उनका किरदार मरने के बाद अचानक से कोमा में चला जाता है और फिर वापिस आकर फाइट करता है. अक्षय ने बताया कि इस फिल्म में काम करने के बाद उन्होंने अपना घर खरीद लिया था.
'जानी दुश्मन' करके अक्षय कुमार ने अपना फ्लैट खरीद लिया था!
Akshay Kumar ने बताया Jaani Dushman में एक एक्टर के सेट पर ना आने के बाद डायरेक्टर के पास पहुंचकर उन्होंने क्या कहा?

'जानी दुश्मन' फिल्म का एक पुराना किस्सा है. दरअसल, इस मल्टीस्टारर फिल्म में लगातार एक-एक करके किरदार की मौत हो रही होती है. अक्षय का किरदार भी फिल्म में मर जाता है. मगर फिल्म की शूटिंग के वक्त एक एक्टर की गैर-मौजूदगी की वजह से डायरेक्टर ने अक्षय के करिदार को फिर से लिखा और उन्हें कोमा में डालकर फिर से वापिस ले आए. इसी पर बात करते हुए अक्षय ने पिंकविला को बताया,
''उस फिल्म में अरमान कोहली का किरदार मुझे मार देता है. वो सांप बने थे और मैं मर जाता हूं. मुझे उस फिल्म में काम करने के लिए हर दिन के हिसाब से पैसे मिलते थे. उस वक्त मैं अपना फ्लैट लेना चाहता था. मुझे पैसों की ज़रूरत थी. तो मैं डायरेक्टर राजकुमार कोहली के पास गया. मैंने उनसे कहा, सर मेरा काम खत्म हो गया है, लेकिन आप टेंशन में लग रहे हो.''
अक्षय ने आगे बताया,
''मुझे बाद में पता चला कि हमारी फिल्म के एक एक्टर के पास डेट्स की कमी है. वो अवेलबल नहीं हैं. तो मैंने डायरेक्टर से कहा कि पाजी मैं वापिस आ जाऊं क्या? हालांकि उन्होंने पहले-पहले इस बात के लिए मना कर दिया. बोले तू तो मर गया है. फिर एक ट्विस्ट के साथ वो मुझे वापिस ले आए.''
''कुछ मिनटों तक उन्होंने सोचा और बोले, अक्षय बात सुन, तेरे को मैं कोमा में कर देता हूं, तू वापस आ जा. अगर आप फिल्म देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि मेरा किरदार अचानक ही कोमा में चला जाता है. वो मरता नहीं है. फिर मैं उठता हूं और लड़ता हूं. ऐसे ही पांच और दिनों के लिए मैंने शूट किया. कुछ फाइट सीक्वेंस की शूटिंग पूरी की. जिसके लिए मुझे पैसे मिले और मेरा रोल उस फिल्म में और बड़ा हो गया.''
जानी दुश्मन ऐसी फिल्म है जो समय के साथ कल्ट बन गई. मीम कल्चर में भी पिक्चर का खूब मज़ाक उड़ाया जाता है. जब ये फिल्म आई तो क्रिटिक्स ने भी इसकी बहुत बुराई की थी. इसकी लंबी-चौड़ी स्टारकास्ट के लिए जाती है. इसमें सनी देओल, सोनू निगम, सुनील शेट्टी, आफताब शिवदसानी, अरशद वारसी, आदित्य पंचोली, रंभा, शरद कपूर, मनीषा कोएराला और अरमान कोहली जैसे एक्टर्स थे. हालांकि फिल्म समय के साथ कल्ट बन गई.
वीडियो: अरशद वारसी ने 'जानी दुश्मन' के डायरेक्टर से उन्हें मारने की रिक्वेस्ट क्यों की थी?