The Lallantop

'लाल सिंह चड्ढा' और 'रक्षाबंधन' के बॉक्स ऑफिस क्लैश पर अक्षय का सटीक जवाब

रणबीर कपूर और संजय दत्त की फिल्म 'शमशेरा' का टीज़र आ गया. जिसे खूब पसंद किया जा रहा है.

Advertisement
post-main-image
अक्षय कुमार और आमिर खान की फिल्में, 'रक्षाबंधन' और 'लाल सिंह चड्ढा', 11 अगस्त को रिलीज़ हो रही है.

एंटरटेनमेंट खबरों का लेटेस्ट अपडेट आप नीचे पढ़ सकते हैं. नीचे पढ़िए कैसा है रणबीर कपूर की फिल्म ‘शमशेरा’ का टीज़र और अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म ‘रक्षाबंधन’ का ‘लाल सिंह चड्ढा’ से होने वाले क्लैश पर क्या कहा?

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement


# 'स्ट्रेंजर थिंग्स 4' वॉल्यूम 2 का ट्रेलर आ गया है

अमेरिकन साइंस फिक्शन हॉरर ड्रामा सीरीज़ 'स्ट्रेंजर थिंग्स' के चौथे सीज़न के सेकंड पार्ट का ट्रेलर आ गया. इसमें इलेवन और उसकी गैंग दूसरी दुनिया के शैतान वेकेना से लड़ते दिख रहे हैं. 

Advertisement

इसे 01 जुलाई से नेटफ्लिक्स पर देख सकेंगे.

# 'द रिंग्स ऑफ पावर' से ऑर्कस का लुक आया

'द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स' की प्रीक्वल सीरीज़ 'द रिंग्स ऑफ पावर' से कैरेक्टर 'ऑर्कस' का फर्स्ट लुक आ गया. इस सीरीज़ में पावरफुल रिंग्स के बनने से पहले की कहानी को दिखाया जाएगा. 

Advertisement

इसे 02 सितंबर से अमेज़न प्राइम वीडियो पर देख सकेंगे.

# रणबीर कपूर की 'शमशेरा' का टीज़र रिलीज़

रणबीर कपूर की बिग बजट फिल्म 'शमशेरा' का टीज़र आज रिलीज़ हुआ. टीज़र में गज़ब का वीएफएक्स दिख रहा है. रणबीर कपूर और संजय दत्त दोनों ही काफी इंटेंस लुक में दिखाई दे रहे हैं.

 'शमशेरा' का ट्रेलर 24 जून को और फिल्म 22 जुलाई को सिनेमाघरों में आएगी.

# 'लाल सिंह चड्ढा' से क्लैश पर अक्षय का बयान

अक्षय कुमार की फिल्म 'रक्षाबंधन' का ट्रेलर कल आया था. इसे 11 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज़ किया जाना है. मगर इसी दिन आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' भी रिलीज़ होगी. जब अक्षय से इस बिग बॉक्स ऑफिस क्लैश के बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा, ''ये कोई क्लैश नहीं है. बस दो बड़ी फिल्में एक साथ रिलीज़ हो रही हैं. कोविड की वजह से आगे भी ऐसा होता रहेगा. बस होप करता हूं दोनों फिल्में सक्सेसफुल हों.''

# विक्की कौशल ने शुरू की 'सैम बहादुर' की तैयारी

विक्की कौशल ने अपनी अगली बायोपिक 'सैम बहादुर' की तैयारी शुरू कर दी.  मेघना गुलज़ार के साथ ये उनका दूसरा प्रोजेक्ट है. 

कहानी फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की होगी. मूवी में सान्या मल्होत्रा भी दिखेंगी.

# रॉ फाउंडर की सीरीज़ को डायरेक्ट करेंगे हंसल मेहता

'स्कैम 1992' वाले हंसल मेहता रॉ के फाउंडर रामेश्वर नाथ पर बनने वाली सीरीज़ को डायरेक्ट करेंगे. ये शो आर. के. यादव की बुक 'मिशन रॉ' पर बेस्ड होगी. जल्द ही इस पर काम शुरू हो जाएगा.

# 'मियां-बीवी और मर्डर' में पुलिस वाले बनेंगे राजीव

राजीव खंडेलवाल की सीरीज़ 'मियां बीवी और मर्डर' का ट्रेलर आ गया. राजीव इसमें पुलिस इंस्पेक्टर के रोल में होंगे. इसे 01 जुलाई से एमएक्स प्लेयर पर देखा जा सकेगा.

Advertisement