The Lallantop

अक्षय कुमार ने बताया, नितिन देसाई के सम्मान में आज OMG 2 का ट्रेलर रिलीज़ नहीं करेंगे

हिंदी सिेनेमा के दिग्गज आर्ट डायरेक्टर और प्रोडक्शन डिज़ाइनर नितिन देसाई 2 अगस्त को अपने स्टूडियो में मृत पाए गए. अब अक्षय की OMG 2 का ट्रेलर कल आएगा.

post-main-image
OMG 2 एक सीन में अक्षय कुमार. दूसरी तरफ आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई.

हिंदी सिनेमा के मशहूर आर्ट डायरेक्टर और प्रोडक्शन डिज़ाइनर Nitin Desai का निधन हो गया. उनके गुज़रने की वजह अभी साफ नहीं हो सकी है. अटकलें लगाई जा रही हैं कि उनकी मौत सुसाइड की वजह से हुई है. मगर पुलिस मामले की जांच कर रही है. नितिन के गुज़रने पर Akshay Kumar ने एक ट्वीट किया. इसमें उन्होंने बताया कि वो नितिन की डेथ की वजह से अपनी फिल्म OMG 2 का ट्रेलर रिलीज़ नहीं करेंगे. सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिलने के बाद 2 अगस्त को Oh My God 2 का ट्रेलर आना था.

अक्षय ने अपने ट्वीट में लिखा-

"नितिन देसाई के गुज़रने के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ. वो प्रोडक्शन डिज़ाइन के दिग्गज थे और सिनेमा समुदाय का बहुत बड़ा हिस्सा. उन्होंने बहुत सारी फिल्मों पर काम किया था. उनका जाना हमारे लिए बहुत बड़ा नुकसान है. उनके सम्मान में हम OMG 2 का ट्रेलर आज रिलीज़ नहीं करेंगे. कल सुबह 11 बजे फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया जाएगा. ओम शांति."  

नितिन देसाई अपने 30 साल से ज़्यादा लंबे करियर में 'सलाम बॉम्बे', 'परिंदा', 'खामोशी', '1942 लव स्टोरी', 'माचिस', 'हम दिल दे चुके सनम', 'लगान', 'देवदास', 'मुन्ना भाई MBBS', 'जोधा अकबर', 'वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई' और 'प्रेम रतन धन पायो' समेत 50 से ज़्यादा फिल्मों पर काम कर चुके थे.

रिपोर्ट के मुताबिक नितिन देसाई कर्जत इलाके में स्थित अपने ND स्टूडियो में मृत पाए गए. पुलिस ने अभी तक उनकी मौत के कारण के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी है. कहा जा रहा है कि उन्होंने आत्महत्या की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. उनकी मौत का कारण पैसों की तंगी भी बताया जा रहा है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक नितिन देसाई, मंगलवार रात 10 बजे अपने कमरे में चले गए थे. आज सुबह काफी देर तक जब वो बाहर नहीं आए, तो उनके बॉडीगार्ड और दूसरे लोगों ने दरवाजा खटखटाया. मगर उन्होंने दरवाजा नहीं खोला. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने आकर दरवाजा खुलवाया तो अंदर उनका शव मिला. जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

जहां तक सवाल रहा है OMG 2 का, तो ये फिल्म बड़ी मशक्कत के बाद सेंसर बोर्ड से पास हुई है. CBFC ने फिल्म में कुल 27 बदलाव करवाए हैं. फिल्म में अक्षय कुमार भगवान शिव का रोल कर रहे थे. उनका रोल बदलकर शिव का दूत कर दिया गया है. इतने तमाशे के बाद फाइनली फिल्म का ट्रेलर आना था. खबरें थीं कि OMG 2 की टीम फिल्म के ट्रेलर पर तेज़ी से काम कर रही है, ताकि उसे 2 अगस्त को रिलीज़ किया जा सके. मगर अब उन्हें एक और दिन का समय मिल गया है.

OMG 2 में अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी, यामी गौतम और अरुण गोविल जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. अमित राय ने ये पिक्चर डायरेक्ट की है. OMG 2 सिनेमाघरों में 11 अगस्त रिलीज़ होने जा रही है. 

वीडियो: अक्षय कुमार की OMG 2 के साथ CBFC ने ऐसा किया कि फैमिली वाले फिल्म देखने नहीं जा पाएंगे