The Lallantop

अक्षय कुमार की गाड़ी भीषण हादसे का शिकार हुई, घायल के परिवार ने मुआवज़ा मांगा

हादसे में ऑटो ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गया है. वहीं ऑटो के भी परखच्चे उड़ गए हैं.

Advertisement
post-main-image
एक्सीडेंट के वक्त अक्षय कुमार अपनी फ़ॉरेन ट्रिप से वापस लौट रहे थे.

19 जनवरी को Akshay Kumar की गाड़ियों का काफ़िला एक हादसे का शिकार हो गया. मुंबई के जुहू इलाके में रात 8 से 9 बजे के बीच एक बड़ा रोड एक्सीडेंट हुआ. इसमें अक्षय के दल-बल की एक कार भी चपेट में आ गई है. हादसे में किसी की जान नहीं गई है. मगर एक ऑटो ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गया है. घायल शख्स के भाई ने एक्टर से रिक्शे को हुए नुकसान की भरपाई करने को कहा है. साथ ही ये गुजारिश की है कि उनके भाई का अच्छे से इलाज करवाया जाए.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

घटना उस वक्त हुई जब अक्षय और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना एयरपोर्ट से घर लौट रहे थे. इस दौरान जुहू के पास मुक्तेश्वर रोड पर ये हादसा हो गया. एएनआई के मुताबिक सड़क पर एक तेज़ रफ़्तार से आती मर्सिडीज़ कार ने एक ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी थी. इससे वो ऑटो अपना कंट्रोल खोकर उछला और अक्षय के काफ़िले की एक इनोवा कार से जा टकराया. उस कार में एक्टर की सिक्योरिटी टीम थी. मगर उन्हें किसी भी तरह की गंभीर चोट नहीं आई है. हालांकि गाड़ी की हालत खराब हो गई है.

Advertisement

दूसरी तरफ़ ऑटो के भी परखच्चे उड़ गए, जिसकी वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रही है. इस हादसे में ऑटो ड्राइवर को गंभीर चोटें आई हैं. उन्हें इलाज के लिए तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया था. ऑटो में एक पैसेंजर भी सवार था. उसे कोई गंभीर चोट नहीं आई. हालांकि लंबे समय तक वो ऑटो में ही फंसा रह गया. एक्सीडेंट के वक्त अक्षय और ट्विंकल एक अन्य कार में सवार थे. एक्सीडेंट से उनकी गाड़ी पर भी हल्का झटका लगा. मगर दोनों को किसी भी तरह की चोट नहीं आई है.

घायल ऑटो ड्राइवर के भाई मोहम्मद समीर ने इस मामले को लेकर मीडिया से बात की है. उनके मुताबिक ऑटो ने इनोवा को नहीं, बल्कि इनोवा ने ऑटो को टक्कर मारी थी. वो कहते हैं,

"ये घटना रात करीब 8 से 8.30 बजे हुई है. मेरा भाई रिक्शा चला रहा था. उसके पीछे अक्षय कुमार की इनोवा और एक मर्सिडीज़ थी. जब मर्सिडीज़ ने इनोवा को टक्कर मारी, तो इनोवा रिक्शा से टकरा गई. इस वजह से मेरा भाई और एक दूसरा यात्री कार के नीचे फंस गए. पूरा रिक्शा बर्बाद हो गया है. मेरे भाई की हालत बहुत गंभीर है. मेरी बस यही गुजारिश है कि मेरे भाई का ठीक से इलाज हो और रिक्शे के नुकसान के लिए मुआवजा दिया जाए. हमें और कुछ नहीं चाहिए."

Advertisement

इंटरनेट पर इस घटना से जुड़ी कई फ़ोटोज़ और वीडियोज़ वायरल हो रहे हैं. एक्सीडेंट की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी. उन्होंने कोई एफआईआर तो दर्ज़ नहीं की मगर अपनी तरफ़ से जांच शुरू कर दी है. फ़िलहाल अक्षय ने अपनी तरफ़ से इस मामले पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है.

वीडियो: अक्षय कुमार-सनी देओल एक्शन फिल्म बनाएंगे, संजय दत्त को भी साथ लाने पर अहमद खान ने क्या कहा?

Advertisement