The Lallantop

10 सालों से लटकी अजय देवगन की फिल्म का क्लैश सलमान-शाहरुख की 'करण अर्जुन' से

Ajay Devgn की Naam 2014 में बनकर तैयार हो गई थी. तब से ये फिल्म रिलीज़ की राह ताक रही थी. इसे Bhool Bhulaiyaa 3 बनाने वाले Anees Bazmee ने डायरेक्ट किया है.

Advertisement
post-main-image
अजय देवगन की ये फिल्म 2014 में बनकर तैयार हो गई थी. मगर रिलीज़ नहीं हो पाई.

Alia Bhatt की Alpha के लिए कैमियो शूट करेंगे Hrithik Roshan. Squid Game के यूएस वर्ज़न डायरेक्ट करेंगे ‘फाइट क्लब’ फेम डेविड फिंचर. और Ajay Devgn की पिछले 10 सालों से अटकी फिल्म का क्लैश होगा Salman Khan और Shahrukh Khan की कल्ट फिल्म Karan Arjun से. ऐसी ही और फिल्मी खबरें पढ़ने के लिए नीचे स्क्रॉल करें. 

Advertisement

# 'डे ड्रिंकर' नाम की फिल्म करेंगे जॉनी डेप

जॉनी डेप और पेनेलपी क्रूज़ 'डे ड्रिंकर' नाम की थ्रिलर फिल्म पर साथ काम करने जा रहे हैं. इस फिल्म को 'एमेज़िंग स्पायडर मैन' फेम मार्क वेब डायरेक्ट करेंगे. इस फिल्म की कहानी एक क्रूज़ शिप पर घटेगी, जहां एक बारटेंडर की मुलाकात एक डे ड्रिंकर से हो जाती है.

Advertisement

# 'स्क्विड गेम' का रीमेक बनाएंगे डेविड फिंचर

'फाइट क्लब' और 'सेवन' जैसी फिल्में बना चुके डेविड फिंचर जल्द ही नेटफ्लिक्स के लिए एक वेब सीरीज़ बना सकते हैं. डेडलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक 2021 में आई कोरियन वेब सीरीज़ 'स्क्विड गेम' का यूएस वर्ज़न बन रहा है. इसे डायरेक्ट करने के लिए डेविड को चुना गया है. इस प्रोजेक्ट को लेकर इससे ज़्यादा जानकारी बाहर नहीं आई है.

# आलिया की 'अल्फा' के लिए शूट करेंगे ऋतिक

Advertisement

ऋतिक रौशन फिलहाल 'वॉर 2' के शूट में व्यस्त हैं. इसी बीच वो YRF स्पाय यूनिवर्स की अन्य फिल्म 'अल्फा' के लिए कैमियो शूट करेंगे. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक ये धमाकेदार एक्शन सीक्वेंस होगा, जिसमें ऋतिक के साथ आलिया और शरवरी भी नज़र आएंगी. ये कैमियो 9 नवंबर को मुंबई में शूट किया जाएगा. 'अल्फा' को शिव रवैल डायरेक्ट कर रहे हैं. 

# टाइगर की 'बागी 4' में होंगी तृप्ति डिमरी

टाइगर श्रॉफ इस साल के आखिर में 'बागी' फ्रैंचाइज़ की चौथी किश्त पर काम शुरू करने वाले हैं. साजिड नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बनने वाली इस फिल्म में टाइगर के साथ तृप्ति डिमरी नज़र आ सकती है. फिलहाल तृप्ति और टाइगर की फिल्में टिकट खिड़की पर क्लैश करने जा रही हैं. क्योंकि 'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' एक दिन सिनेमाघरों में लग रही हैं.  

# नाना पाटेकर की 'वनवास' का टीज़र आया

नाना पाटेकर की फिल्म 'वनवास' का टीज़र आ गया है. ये एक बुजुर्ग व्यक्ति की कहानी है, जिसे किन्हीं वजहों से अपना ही घर छोड़कर जाना पड़ता है. इस फिल्म को 'गदर' फेम अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में नाना के साथ उत्कर्ष शर्मा भी नज़र आएंगे. 'वनवास' 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है.

# 22 नवंबर को आएगी अजय देवगन की 'नाम'

अजय देवगन की एक फिल्म पिछले 10 सालों से अटकी हुई थी. अब वो फाइनली सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है. इस फिल्म का नाम है 'नाम' और इसे अनीस बज़्मी ने डायरेक्ट किया है. 'नाम' ओरिजिनली 2014 में शूट हुई थी. मगर फिल्म के प्रोड्यूसर के निधन की वजह से फिल्म की रिलीज़ टलती चली गई. फाइनली इसे 22 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज़ किया जा रहा है. इसी दिन सलमान खान और शाहरुख खान की फिल्म ‘करण अर्जुन’ भी दोबारा रिलीज़ होने के लिए शेड्यूल्ड है. यानी अजय की टक्कर सीधे सलमान-शाहरुख से होनी है. 

वीडियो: YRF स्पाय यूनिवर्स में शामिल हुए बॉबी देओल, अगली फिल्म में भी विलन होंगे!

Advertisement