बीते अगस्त में खबर आई थी कि Ajay Devgn एक जंगल एडवेंचर फिल्म बनाने वाले हैं. इसका टाइटल Ranger था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म को Indiana Jones की तर्ज़ पर बनाया जाना था. मेकर्स चाहते थे कि VFX और प्रोडक्शन के लिहाज़ से फिल्म को बहुत बड़े स्केल पर माउंट किया जाए. लेकिन अब खबर आई है कि बजट के चलते फिल्म शुरू होने से पहले ही अटक गई. बॉलीवुड हंगामा की एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स फिर से फिल्म के बजट पर काम कर रहे हैं. रिपोर्ट में कोट किए गए सोर्स ने बताया,
अजय देवगन की जो फिल्म हॉलीवुड को टक्कर देने वाली थी, वो शुरू होने से पहले ही फंस गई!
Ajay Devgn की फिल्म Ranger को Indiana Jones की तर्ज़ पर बनाया जाना था. बताया जा रहा था कि फिल्म का स्केल बहुत बड़ा होगा.

'रेंजर' एक बड़े बजट की जंगल एडवेंचर फिल्म है लेकिन मार्केट की खराब हालत की वजह से फिल्म को सैटेलाइट और डिजिटल राइट्स से ज़रूरी पैसा नहीं मिल रहा है. इससे प्रोड्यूसर लव रंजन बहुत रिस्क में आ गए, तो उन्होंने फिर से बजट पर काम करना शुरू कर दिया है.
रिपोर्ट में आगे बताया गया कि अजय देवगन डिजिटल प्लेटफॉर्म्स से बात करने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि अभी कुछ भी पुख्ता नहीं हुआ है. उसकी वजह ये बताई जा रही है कि पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने ज़्यादा पैसों में फिल्मों के डिजिटल राइट्स लिए हैं. लेकिन वो लोग अब उसे सुधारना चाहते हैं. उसके चलते ‘रेंजर’ को भी ज़्यादा पैसे नहीं मिल पा रहे हैं. ‘रेंजर’ को लव रंजन प्रोड्यूस कर रहे हैं. वहीं ‘मिशन मंगल’ वाले जगन शक्ति फिल्म के डायरेक्टर हैं.
अगर अजय देवगन की बात करें तो हाल ही में उन्होंने ‘सन ऑफ सरदार 2’ की शूटिंग पूरी की है. फिलहाल वो ‘दे दे प्यार दे 2’ पर काम कर रहे हैं और उससे फारिग होने के बाद वो ‘धमाल 4’ की शूटिंग शुरू करेंगे. दूसरी ओर वो अक्षय कुमार को भी एक फिल्म में डायरेक्ट करने वाले हैं. ‘रेंजर’ कब ट्रैक पर आएगी, इसे लेकर अभी कोई अपडेट नहीं आया है. बाकी जंगल एडवेंचर जॉनरा पर आएं तो एसएस राजामौली और महेश बाबू की अगली फिल्म इसी बारे में होगी. जनवरी 2025 में ये फिल्म फ्लोर पर जाने वाली है.
वीडियो: 'तान्हाजी' के बाद अजय देवगन की अगली फिल्म में रितिक रोशन बड़ा रोल निभाने वाले हैं