The Lallantop

3 फ्लॉप देने के बाद टाइगर के पास नहीं है कोई फिल्म, प्रोड्यूसर ने दी 70 % फीस घटाने की सलाह

Tiger Shroff ने Bade Miyan Chote Miyan, Ganapath और Heropanti 2 के तौर लगातार तीन फ्लॉप फिल्में दीं. उनकी एक फिल्म चालू होने वाली थी, प्रोड्यूसर ने टाइगर की मार्केट वैल्यू देखकर वो पिक्चर भी बंद कर दी.

post-main-image
टाइगर श्रॉफ पिछली बार अक्षय कुमार के साथ BMCM में नज़र आए थे. अक्षय खुद अपने करियर के सबसे बुरे दौर से गुज़र रहे हैं.

Tiger Shroff की पिछली कुछ फिल्में टिकट खिड़की पर बुरी तरह पिटी हैं. इसमें Bade Miyan Chote Miyan, Ganapath और Heropanti 2 जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं. उनकी आखिरी हिट फिल्म थी Baghi 3, जो कि 2020 में आई थी. वो Siddharth Anand के प्रोडक्शन में बनने वाली Rambo में काम करने वाले थे. मगर सिद्धार्थ के साथ मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रही जियो स्टूडियोज़ का मानना है कि टाइगर को लेकर इस मार्केट में महंगी फिल्म बनाना सही नहीं होगा. इसलिए उन्होंने ये फिल्म भी रोक दी है. जिसकी वजह से अब टाइगर के पास कोई भी फिल्म नहीं बची है. प्रोड्यूसर्स उन्हें अपनी फीस घटाने की सलाह दे रहे हैं. क्योंकि उनकी मार्केट वैल्यू पिछले कुछ समय में बहुत गिरी है. टाइगर ने 2014 में फिल्म ‘हीरोपंती’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. तब से लेकर अब तक वो 11 फिल्मों में काम कर चुके हैं, जिसमें 6 फिल्में फ्लॉप साबित हुईं. 

बॉलीवुड हंगामा ने सूत्रों के हवाले से छपी एक रिपोर्ट में बताया कि, 

फ्लॉप फिल्मों की हैट्रिक के बाद प्रोड्यूसर्स ने टाइगर को फीस कम करने के लिए कहा है. इंडस्ट्री के एक बड़े प्रोड्यूसर ने टाइगर को अपनी फीस 70% कम करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा है कि इस समय में उन्हें 9 करोड़ रुपए की फीस लेनी चाहिए. इससे टाइगर को बड़ा झटका लगा. क्योंकि उन्होंने 'बड़े मियां छोटे मियां' और ‘गणपत’ के लिए 30 करोड़ रुपए चार्ज किए थे.”

# टाइगर श्रॉफ पिछली बार अक्षय कुमार के साथ 'बड़े मियां छोटे मियां' में दिखाई दिए थे. इस फिल्म का बजट 300 से 350 करोड़ रुपए के बीच था. इस फिल्म ने देशभर 65 करोड़ रुपए कमाए. वहीं फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 110 करोड़ रुपए के आसपास रहा. 

# उससे पहले टाइगर की ‘गणपत’ आई थी. 150 करोड़ रुपए बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर से मात्र 18 करोड़ रुपए कमाए.  

# ‘गणपत’ से पहले टाइगर ने ‘हीरोपंती 2’ में काम किया था. इस फिल्म ने देशभर से 21.50 करोड़ और दुनियाभर से 28 करोड़ रुपए कलेक्ट किए. जबकि इस फिल्म का बजट 80 करोड़ रुपए के आसपास था. 

बैक टु बैक तीन फिल्मों के पिटने से टाइगर के स्टार पावर को बड़ा झटका लगा है. प्लस उनकी वापसी की राह भी मुश्किल लग रही है. क्योंकि उनके पास कोई फिल्म नहीं है.  आने वाले दिनों में टाइगर श्रॉफ, ‘सिंघम अगेन’ में दिखाई देने वाले हैं. रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में टाइगर एसीपी सत्या नाम का रोल कर रहे हैं. जो कि स्पेशल अपीयरेंस बताया जा रहा है. क्योंकि इस फिल्म में पहले से ही अजय देवगन, अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. ‘सिंघम अगेन’ इस साल दीवाली के मौके पर सिनेमाघरों में लगने वाली है. 

वीडियो: दूसरे दिन कुछ कमाल नहीं कर पाई अक्षय की BMCM और अजय देवगन की 'मैदान'