The Lallantop

प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' की कमाई में नौवें दिन भयंकर उछाल!

फिल्म ने आठवें दिन सिर्फ 3.40 करोड़ का बिजनेस किया था.

Advertisement
post-main-image
आदिपुरुष की डायलॉग्स पर खूब आलोचना हुई

आदिपुरुष ने पहले कुछ दिनों में बढ़िया कमाई की. इसके बाद लगातार इसका ग्राफ गिरता ही रहा. 600 करोड़ का पैसा लगाकर बनी पिक्चर ने आठ दिनों में सिर्फ 263 करोड़ का डोमेस्टिक कलेक्शन किया. आठवें दिन फिल्म भारत में  3.40 करोड़ ही कमा सकी. लेकिन नौवें दिन इस कमाई में 50 प्रतिशत से ज़्यादा का उछाल आया है.

Advertisement

इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के मुताबिक़ 'आदिपुरुष' ने नौवें दिन भारत से 5.25 करोड़ कमाए हैं. ये आंकड़ा आठवें दिन से 54 प्रतिशत ज़्यादा है. आठवें दिन फिल्म ने देशभर में जितने पैसे कमाए थे, लगभग उतने पैसे नौवें दिन फिल्म के सिर्फ हिंदी वर्जन ने ही छाप लिए. शुक्रवार को कुल कमाई थी 3.40 करोड़, जबकि शनिवार को हिंदी ऑडियंस ने ही पिक्चर को 3.10 करोड़ कमाकर दिए हैं. इससे एक दिन पहले हिंदी पट्टी से फिल्म ने 2.15 करोड़ कमाए थे, जो कि शनिवार के आंकड़े से लगभग 100 प्रतिशत कम था. शनिवार को फिल्म के तेलुगु वर्जन ने भी शुक्रवार की तुलना में दोगुना पैसा छापा. फिल्म का कलेक्शन रहा 2.06 करोड़, जो कि पिछले दिन से लगभग 1 करोड़ ज़्यादा है.

नौवें दिन का कलेक्शन

Advertisement

हिंदी - 3.10 करोड़
तेलुगु - 2.06 करोड़ 
तमिल - 4 लाख 
कन्नड़ा - 5 लाख 
टोटल -  5.25 करोड़

आठवें दिन का कलेक्शन

हिंदी - 2.15 करोड़
तेलुगु - 1.20 करोड़ 
मलयालम - 2 लाख 
तमिल - 1 लाख 
कन्नड़ा - 2 लाख 
टोटल - 3.40 करोड़

Advertisement

पहले सप्ताह का डोमेस्टिक कलेक्शन

हिंदी - 132.95 करोड़
तेलुगु - 120.35 करोड़ 
मलयालम - 1.25 करोड़
तमिल - 3.45 करोड़ 
कन्नड़ा - 1.90 करोड़ 
टोटल- 259.90 करोड़

नौ दिन का डोमेस्टिक कलेक्शन - 268.55 करोड़ 
नौ दिन का वर्ल्डवाइड कलेक्शन -  369.55 करोड़

मेकर्स को उम्मीद थी कि फिल्म दूसरे सप्ताह से रफ्तार पकड़ेगी. पर ऐसा होता दिख नहीं रहा है. हालांकि शनिवार की कमाई में पिछले दिन की तुलना में ज़रूर बढ़ोतरी हुई है. दसवें दिन भी फिल्म के 6 करोड़ कमाने का अनुमान है. पर ये सिर्फ छुट्टी का असर हो सकता है. सोमवार को यही बढ़ोतरी यदि जारी रहती है, तब कुछ बात बने. फिर भी ये ऐसी बढ़ोतरी नहीं है कि फिल्म अपनी लागत वसूल सके. क्योंकि पहले नौ दिनों में फिल्म दुनिया भर से सिर्फ 369 करोड़ के आसपास ही कमा पाई है. जिस रफ्तार से कमाई हो रही है, 600 करोड़ इकट्ठे कर पाना फिल्म के लिए बहुत ज़्यादा कठिन होगा. मेकर्स ने फिल्म के डायलॉग बदले. दो दिन के लिए टिकट सस्ते किए. लेकिन कुछ ख़ास असर पड़ता दिख नहीं रहा है. इस सप्ताह 'आदिपुरुष' के सामने कोई दूसरी फिल्म भी नहीं थी. इसके बावजूद भी पिक्चर की कमाई बढ़िया नहीं रही है. 'आदिपुरुष' में प्रभास, कृति सैनन, सैफ अली खान, सनी सिंह और देवदत्त नागे जैसे एक्टर्स ने काम किया है. फिल्म को डायरेक्ट किया है ओम राउत ने.

वीडियो: प्रभास की एक 'न' ने आदिपुरुष, ओम रावत और टी सीरीज को भारी नुकसान ने बचा लिया

Advertisement