The Lallantop

'मार्को' फेम एक्टर उन्नी मुकुंदन ने अपने ही मैनेजर के घर में घुसकर उन्हें क्यों पीट दिया?

उन्नी मुकुंदन के मैनेजर ने कहा 'मार्को' के बाद कोई अच्छी फिल्म नहीं मिली, इससे बौखलाए हुए हैं मुकुंदन. टोविनो थॉमस के साथ फोटो डाली, तो मारपीट पर उतर आए.

post-main-image
टोविनो थॉमस के साथ फोटो शेयर करने पर उन्नी मुकुंदन ने अपने मैनेजर को पीट दिया.

Marco फेम एक्टर Unni Mukundan  के खिलाफ कोच्चि में FIR दर्ज हुई है. उनके मैनेजर Vipin Kumar का आरोप है कि मुकुंदन ने उनके साथ मारपीट की है. क्यों? विपिन का कहना है कि उन्होंने Narivetta फिल्म में Tovino Thomas के काम की तारीफ़ करते हुए उनके साथ एक फोटो पोस्ट कर दी. इस बात से नाराज़ मुकुंदन ने विपिन को उनके घर में घुसकर पीट दिया. क्या है पूरा मामला, बताते हैं. 

मनोरमा न्यूज़ और एशियानेट की रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार को कोच्चि के इन्फो पार्क पुलिस स्टेशन में उन्नी मुकुंदन के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई. इसके मुताबिक पुरानी रंजिश के चलते उन्नी मुकुंदन ने अपने मैनेजर (अब पूर्व मैनेजर) विपिन के साथ गाली-गलौज की. फिर उनकी पिटाई कर दी. खबरें हैं कि मुकुंदन ने विपिन को फ्लैट से नीचे आने को कहा. जैसे ही वो आए, मुकुंदन ने बिल्डिंग की पार्किंग में ही उनके साथ मारपीट करने लगे. इसमें विपिन को गंभीर चोटें आईं. 

vipin kumar
विपिन कुमार छह साल तक उन्नी मुकुंदन के मैनेजर रहे. 

विपिन ने पहले अपना इलाज करवाया और फिर एक्टर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की. उन्होंने फिल्म एम्प्लॉइज़ फेडरेशन ऑफ केरला (FEFKA) के पास भी मुकुंदन की शिकायत की. केस रजिस्टर हो चुका है और पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस मामले में उन्नी मुकुंदन की तरफ से अब तक कोई बयान या प्रतिक्रिया नहीं आई है. विपिन सालों तक उन्नी मुकुंदन के मैनेजर रहे और उनके करीबियों में शामिल रहे. इस मामले में एशियानेट न्यूज़ ने यूट्यूब पर एक वीडियो डाला है. इसमें विपिन मीडिया से कह रहे हैं,

“उन्नी मुकुंदन ने मेरे लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया. मैंने कम्प्लेंट फाइनल कर दी है. मैं उनके साथ छह साल से काम कर रहा था. उनसे मिलते लगातार अपमान और तीखी बातचीत के बावजूद मैं काम करता रहा. वो बीते कुछ दिनों से निराश और बौखलाए हुए हैं. मार्को के बाद से अब तक उन्हें कोई अच्छा प्रोजेक्ट नहीं मिला है. उनकी फिल्म ‘गेट सेट बेबी’ भी असफल रही. फिर वो अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू करने वाले थे. श्री गोकुलम मूवीज़ इसे प्रोड्यूस करने वाली थी. मगर हामी भरने के कुछ दिन बाद उन्होंने अपने हाथ खींच लिए. इस सबसे उन्नी मुकुंदन बौखलाए हुए हैं. वो अक्सर अपने आसपास के लोगों पर ये फ्रस्ट्रेशन निकालते रहते हैं. यही वजह है कि कई लोग जो उनके साथ सालों से काम कर रहे थे, उनका साथ छोड़ चुके हैं. मैं भी कब तक बर्दाश्त कर सकता हूं?”

टोविनो थॉमस के साथ फेसबुक पर तस्वीर डालने के बारे में विपिन ने कहा,

“मैं प्रमोशन कंसल्टेंट हूं और पिछले 18 सालों से इंडस्ट्री में काम कर रहा हूं. मैं दूसरे एक्टर्स और फिल्मों के PR का काम भी करता हूं. तकरीबन 500 फिल्मों पर काम कर चुका हूं. ‘नारीवेट्टा’ फिल्म के प्रमोशंस का हिस्सा होने के नाते मैंने सोशल मीडिया पर फिल्म की तारीफ करते हुए पोस्ट डाली. उन्नी को ये बात चुभ गई. उसी रात उन्होंने मुझे फोन किया और मैनेजर की पोजिशन से हटा दिया. मैंने कहा ठीक है. इस सब के बाद वो मेरे घर आए और मेरे साथ मारपीट की.”

vipin 2
विपिन कुमार ने ‘नारीवेट्टा’ की तारीफ करती ये पोस्ट इंस्टाग्राम पर डाली. वो फिल्म के प्रमोशन कंसल्टेंट थे. 

#पहले भी विवादों में रहे हैं मुकुंदन

ये पहली बार नहीं है जब किसी ने उन्नी मुकुंदन के खिलाफ हिंसा की शिकायत की है. साल 2017 में एक महिला ने उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई थी. महिला का आरोप था कि वो 23 अगस्त, 2017 को एक फिल्म के सिलसिले में उनके कोच्चि स्थित घर पहुंची थी. जहां एक्टर ने उसके साथ ज्यादति का प्रयास किया था. सितंबर 2017 में इस मामले की शिकायत दर्ज हुई थी. हालांक‍ि कुछ समय बाद ही केरल हाई कोर्ट ने ये केस रद्द कर दिया था. ख़बरें थीं कि उस महिला और उन्नी मुकुंदन ने आउट ऑफ कोर्ट सेटलमेंट कर लिया था.

2024 में रिलीज हुई फिल्म ‘मार्को’ से उन्नी मुकुंदन को देशभर में पहचान मिली. इससे पहले वो ‘जनता गराज’ और ‘गरुडन’ जैसी फिल्मों में भी नज़र आ चुके हैं. एक्टर होने के साथ-साथ उन्नी प्रोड्यूसर और सिंगर भी हैं. वहीं ‘नारीवेट्टा’ की बात करें तो ये अनुराज वर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म है. ये 2003 के मुथंगा प्रोटेस्ट पर आधारित है. वो प्रोटेस्ट जो आदिवासियों ने सरकार के खिलाफ किया था. टोविनो थॉमस के साथ 'नारीवेट्टा’ में सूरज वेंजारामूदु, आर्या सलीम और प्रियम्वदा कृष्णन भी अहम किरदारों में थे. 23 मई को रिलीज़ हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है. क्रिटिक्स भी फिल्म और ख़ासतौर पर टोविनो थॉमस की एक्टिंग की तारीफ़ कर रहे हैं. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: एक्टर उन्नी मुकुंदन ने फेसबुक पोस्ट में क्या लिख दिया कि महिलाएं उनका विरोध करने लगीं