The Lallantop

'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के एक्टर ने समीर वानखेड़े से तुलना पर कहा-"मुझे सस्ती पब्लिसिटी नहीं चाहिए"

'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में इस किरदार को देखने के बाद समीर वानखेड़े पहले ही मेकर्स पर मानहानि का मुकदमा कर चुके हैं.

Advertisement
post-main-image
BOB नेटफ्लिक्स पर दुनिया का चौथा सबसे अधिक देखा जाने वाला नॉन-इंग्लिश शो बन चुका है.

Aryan Khan की The Bads Of Bollywood से कई नामों को चर्चा मिली. मगर एक कैरेक्टर ऐसा भी आया, जिसका कोई नाम ही नहीं था. ये कैरेक्टर था उस नार्कोटिक्स ऑफिसर का, जो एक्टर्स को ड्रग्स के साथ पकड़ने के लिए बॉलीवुड पार्टीज़ में छापा मारता है. इंटरनेट पर लोग इसे पूर्व NCB (नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) ऑफिसर Sameer Wankhede की पैरोडी बता रहे हैं. खुद वानखेड़े को भी ऐसा ही लगा. तभी उन्होंने Shahrukh Khan समेत इस शो के मेकर्स पर मानहानि का मुकदमा कर दिया. मगर ये रोल को करने वाले एक्टर Ashish Kumar ऐसा कोई भी दावा करने से बचते दिखाई दे रहे हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

शो में कहीं भी ये नहीं कहा गया कि ये किरदार वानखेड़े से इंस्पायर्ड है. सेफ़्टी के लिए मेकर्स ने इसे कोई नाम भी नहीं दिया. मगर शो प्रीमियर होने के बाद से ही ये किरदार मीम्स और लीगल पचड़ों का केंद्र बन गया. वानखेड़े का दावा है कि आर्यन ने इस कैरेक्टर के ज़रिए उनका और कानून व्यवस्था का मजाक उड़ाया है. इस कारण उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट में मेकर्स के खिलाफ़ मानहानि का मुकदमा तक कर दिया. हालांकि कोर्ट ने फिलहाल के लिए इस मामले को रद्द कर दिया है.

इस केस ने उस सवाल पर और चर्चा छेड़ दी कि आखिर वानखेड़े की ये तथाकथित पैरोडी करने वाला एक्टर है कौन? थोड़ी खोज-खबर के बाद इंस्टाग्राम पर आशीष कुमार नाम के इस एक्टर की रियल आईडी मिली. डिस्प्ले पिक्चर में उन्होंने शो से अपने कैरेक्टर की फ़ोटो भी लगाई है. उनकी प्रोफ़ाइल देखकर ये तो समझ आता है कि वो सोशल मीडिया पर कुछ खास एक्टिव नहीं हैं. बावजूद इसके उन्होंने अपने किरदार पर मचे इस बवाल को ज़रूर एड्रेस किया है.

Advertisement
bads of bollywood
आशीष की इंस्टाग्राम डीपी.

आशीष ने ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की रिलीज़ के बाद इंस्टाग्राम पर एक वीडियो मैसेज पोस्ट किया. इसमें वो कहते हैं,

"कुछ लोग कह रहे हैं कि मेरे फॉलोअर्स बहुत कम हैं. इसकी वजह ये है कि मैंने पहले इंस्टाग्राम ज़्यादा इस्तेमाल नहीं किया. लेकिन अब करूंगा. दूसरी बात, मैंने जो फोटो पोस्ट की है, वो मेरी ही है. जिसमें मैं एक नारकोटिक्स पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रहा हूं. वो मैं हूं और मैं वो. इसलिए वहां मैं अपनी ही फोटो का इस्तेमाल कर रहा हूं."

आशीष आगे कहते हैं,

Advertisement

"अब लोग मेरी तुलना दूसरों से कर रहे हैं, लेकिन मैं कोई और नहीं. मैं बस अपना काम कर रहा हूं. एक पुलिस वाले का रोल निभा रहा हूं. आप में से ज़्यादातर लोग मुझे किसी और का हमशक्ल कह रहे हैं. लेकिन मैं इन सब में पड़ना नहीं चाहता. असल ज़िंदगी में मैं यही हूं. मैंने सिर्फ एक पुलिस अफसर का किरदार निभाया है. वैसे भी मुझे सस्ती पब्लिसिटी बिल्कुल पसंद नहीं."

वैसे, इस लीगल पचड़े के बावजूद 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' रुकने का काम नहीं ले रही है. 18 सितंबर को रिलीज़ हुए इस शो ने अपने पहले हफ़्ते में ही रिकॉर्ड व्यूअरशिप हासिल कर ली है. 28 लाख व्यूज़ के साथ ये नेटफ्लिक्स पर दुनिया का चौथा सबसे अधिक देखा जाने वाला नॉन-इंग्लिश शो बन चुका है. ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ को आर्यन खान ने डायरेक्ट किया है. इस शो में लक्ष्य लालवानी, बॉबी देओल, राघव जुयाल, मोना सिंह, सहर बाम्बा और आन्या सिंह जैसे एक्टर्स ने काम किया है. 

वीडियो: आर्यन खान के शो पर भड़के समीर वानखेड़े, शाहरुख-गौरी खान पर 2 करोड़ का मानहानि केस दर्ज

Advertisement