Shahrukh Khan ने बीते साल तीन बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. Pathaan, Jawan और Dunki. तीनों ही फिल्मों ने कुल 2600 करोड़ रुपए की कमाई कर डाली है. अब उनकी आने वाली फिल्म King को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है. खबर है कि इस थ्रिलर मूवी से Abhishek Bachchan भी जुड़ गए हैं. वो इस फिल्म में प्रॉपर विलेन का रोल निभाएंगे.
शाहरुख खान की 'किंग' में विलन होंगे अभिषेक
Shahrukh Khan, Abhishek Bachchan ने King से पहले भी दो फिल्मों में साथ काम किया है. मगर इस फिल्म में उनका रोल खास होने वाला है.

शाहरुख खान की 'किंग' को 'कहानी' फेम डायरेक्टर सुजॉय घोष डायरेक्ट करने जा रहे हैं. प्रोड्यूस करेंगे 'पठान' के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद. आने वाले तीन महीनों में इस फिल्म के प्रोडक्शन पर काम शुरू हो जाएगा. ऐसे में मेकर्स किसी भी छोर को अधूरा या कमज़ोर नहीं छोड़ना चाहते. इसलिए फिल्म की कास्टिंग पर बहुत ध्यान दिया जा रहा है. पीपिंगमून डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक अभिषेक बच्चन इस फिल्म में बहुत की सोफेस्टिकेटेड विलन का रोल निभाएंगे.
फिल्म में शाहरुख खान का रोल एक गैंगस्टर का होगा. जो सुहाना खान के किरदार को ट्रेनिंग देते दिखाई देंगे. शाहरुख के ही अपोज़िट होगा अभिषेक बच्चन का किरदार. हालांकि अभिषेक के रोल की बाकी डीटेल्स को अभी तक रिवील नहीं किया गया है. मेकर्स लगातार उनके किरदार और उसके डेवलपमेंट पर काम कर रहे हैं. पीपिंगमून ने सोर्स के हवाले से रिपोर्ट छापी. जिसमें सोर्स ने बताया था,
''अभिषेक अपनी एक्टिंग से ऑडियंस को चकित कर देते हैं. जब-जब उन्हें कॉम्प्लैक्स रोल दिया गया है उन्होंने उसके साथ हमेशा न्याय किया है. 'किंग' पहली ऐसी कमर्शियल फिल्म होगी जिसमें अभिषेक इतने लार्ज स्केल पर फुल-फ्लेज्ड विलेन बनेंगे. मेकर्स को यकीन है कि वो अपनी परफॉर्मेंस से जनता पर अलग ही छाप छोड़ेंगे.''
''अभिषेक बच्चन को जब ये रोल ऑफर हुआ था उन्होंने तुरंत ही इसे एक्सेप्ट किया. उन्हें ये किरदार बहुत पंसद आया. ये उनके लिए एक बहुत स्पेशल रोल है और सिद्धार्थ आनंद उन्हें बहुत अलग तरह से स्क्रीन पर प्रेज़ेंन्ट करना चाहते हैं. इसलिए उन्होंने फौरन इस रोल को हां कह दिया.''
वैसे अभी तक इस पर कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आई है. ना मेकर्स की तरफ से कुछ भी अनाउंस किया गया है. ख़ैर, अभिषेक बच्चन और शाहरुख खान इससे पहले 'कभी अलविदा ना कहना' में साथ काम कर चुके हैं. इसके अलावा उनकी एक साथ एक और फिल्म आई थी. जिसका नाम था 'हैप्पी न्यू ईयर'. अभिषेक बच्चन का सुजॉय घोष के साथ ये दूसरा कोलैबरेशन होगा. इससे पहले वो उनकी फिल्म 'बॉब बिस्वास' में दिखाई दे चुके हैं. फिल्म फिलहाल प्री-प्रोडक्शन मोड में है. अक्टूबर से नवंबर तक ये फिल्म फ्लोर पर आ जाएगी. इसे साल 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में रिलीज़ किया जा सकता है.
वीडियो: बैठकी: इमरान हाशमी ने फिल्मों में इंटीमेट सीन्स, ऐश्वर्या राय, सलमान खान और शाहरुख खान पर क्या खुलासे किए?