The Lallantop

दुआ लीपा-शाहरुख के गाने वाली कंट्रोवर्सी पर बोले अभिजीत - "मेरा बेटा बेवकूफ है"

Dua Lipa ने अपनी परफॉरमेंस में Abhijeet Bhattacharya और Shah Rukh के गाने Woh Ladki का इस्तेमाल किया था. अभिजीत के बेटे जय ने इस पर लिखा था कि उनके पिता को क्रेडिट नहीं मिल रहा.

Advertisement
post-main-image
दुआ ने हाल ही में मुंबई में परफॉर्म किया था.

Dua Lipa के भारतीय फैन्स ने आसमान में एक दुआ भेजी थी जिसे पॉप-स्टार ने कुबूल कर लिया. दुआ का एक महा-मशहूर गाना है, Levitating. भारतीय जनता ने खुद से उसका एक मैशअप बनाया था जहां गाने के एक हिस्से में Woh Ladki जो गाने को जोड़ दिया गया. रील्स पर ये प्रयोग खूब चला. तभी से बस उम्मीद लगाई जा रही थी कि दुआ खुद ऐसा कुछ कर दें. खबर उड़ी कि दुआ 2023 में आयोजित क्रिकेट वर्ल्ड कप में इस गाने पर परफॉर्म कर सकती हैं. मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ. हाल ही में मुंबई में दुआ ने अपना शो रखा. इंटरनेट का माहौल बदलते हुए उन्होंने इस मैशअप पर परफॉर्म किया. उसके बाद हर जगह छपने लगा कि दुआ ने शाहरुख के गाने पर परफॉर्म कर ही दिया. इस बात से अभिजीत भट्टाचार्य के बेटे जय खुश नहीं थे. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लंबे-चौड़े पोस्ट में लिखा कि उनके पिता को क्रेडिट नहीं मिल रहा. दरअसल अभिजीत ने ‘बादशाह’ फिल्म के लिए ये गाना रिकॉर्ड किया था. 

Advertisement

अब अभिजीत ने अपने बेटे के बयान पर बात की है. बॉलीवुड हंगामा के हालिया इंटरव्यू में उनसे इस बारे में पूछा गया. उनका कहना था,  

मेरा बेटा बेवकूफ है. अच्छा एक बात बताइए जब आप ‘लग जा गले’ गाना सुनते हैं तो आपको लता जी याद आती हैं. हम बोल ही नहीं सकते कि ये गाना मेरा या कोई भी सुपरस्टार नहीं बोल सकता कि ये गाना मेरा है. हम ऐसा नहीं बोल रहे हैं. मैंने एक बार भी नहीं कहा. एक बार भी नहीं कहा. आप लोग (मीडिया वाले) कह रहे हैं कि ये गाना मेरा है. मेरा बेटा आज भी कहता है कि वो गाना मेरे पापा का है. यही फर्क है मेरे बेटे और बॉलीवुड के बाकी बच्चों में. 

Advertisement

बता दें कि जय ने अपने पोस्ट में लिखा था,

ये दुर्भाग्य की बात है कि हम एक ऐसे देश में रहे हैं जहां के न्यूज़ आउटलेट्स या किसी भी इंस्टाग्राम पेज ने इस गाने को आवाज़ देने वाले सिंगर की बात नहीं की. इस देश में सबकुछ बस एक्टर्स के बारे में ही क्यों होता है? हां, शाहरुख खान इस गाने के स्टार है, इसमें कोई शक नहीं. लेकिन इस गाने में एक और महान आदमी की आवाज़ है.

मुझे यकीन है कि जब दुआ ने ये गाना सुना होगा तो उन्होंने भी इस गाने को गाने वाले शख्स और उसकी आवाज़ की तारीफ की होगी. ये अभिजीत भट्टाचार्या का गाया गाना है जिसे अनु मलिक ने कम्पोज़ किया था. जब भी आप इस गाने को सर्च करेंगे तो उसमें अभिजीत का नाम भी आएगा. मगर इस देश की मीडिया कभी भी एक सिंगर को उसका क्रेडिट नहीं देती. फिर लोग पूछते हैं कि तुम बॉलीवुड में गाना क्यों नहीं गाते.

जय ने आगे सफाई दी. लिखा,

Advertisement

ये पोस्ट कहीं से भी शाहरुख खान के बारे में नहीं है. मैं उनका बड़ा फैन हूं. वो इस गाने को एक अलग लेवल पर ले गए. मगर ये सही समय है कि सभी को उनका क्रेडिट मिलना चाहिए.

बाकी अभिजीत ने कहा कि कई लोगों ने मिलकर इस गाने को बनाया था. उन सभी का इस पर बराबर हक है. कोई एक इंसान ये नहीं कह सकता कि ये उसका गाना है.
 

वीडियो: शाहरुख के गाने पर डांस कर चर्चा में आईं, गानों की चोरी के आरोप लगे, दुआ लीपा की पूरी कहानी जान लीजिए

Advertisement