The Lallantop

आमिर खान की 'सितारे ज़मीन पर' आगे क्यों खिसक गई?

Aamir Khan की इस फिल्म के आगे खिसकने की दो वजहें बताई जा रही हैं. एक बड़ी वजह आमिर खुद हैं.

post-main-image
आमिर खान की आखिरी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई.

Aamir Khan की लास्ट रिलीज़ फिल्म थी Laal Singh Chaddha. अब उनकी आने वाली फिल्म है Sitaare Zameen Par. जिसे इस साल दिसंबर में रिलीज़ किया जाना था. मगर अब खबर आ रही है कि आमिर की ये फिल्म पोस्टपोन हो गई है. अब ये साल 2025 की शुरुआत में रिलीज़ की जा सकती है.

पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक 'सितारे ज़मीन पर' के पोस्ट प्रोडक्शन में समय लग रहा है. इसके पोस्ट प्रोडक्शन के लिए जितना समय चाहिए था ये फिल्म उससे ज़्यादा समय ले रही है. इसीलिए इसे प्री-क्रिसमस पर रिलीज़ नहीं किया जा सकेगा. 'सितारे ज़मीन पर' का क्लैश हॉलीवुड फिल्म The Lion King से होने वाला था. जो 20 दिसंबर को रिलीज़ के लिए शेड्यूल है.

पीपिंगमून ने सोर्स के हवाले से रिपोर्ट छापी. जिसमें बताया गया,

''जिस तरह से ये फिल्म शेप ले रही है उससे आमिर बहुत खुश हैं. वो इस फिल्म को ऑडियंस के सामने लाने के लिए बहुत उत्साहित भी हैं. मगर पोस्ट प्रोडक्शन में अभी और वक्त लगेगा. आमिर जिस तरह से इस फिल्म को गढ़ना चाहते हैं उसमें अभी और वक्त लगेगा. आमिर इस प्रोजेक्ट से किसी भी तरह का कॉम्प्रोमाइज़ नहीं करना चाहते. इसलिए वो इसकी रिलीज़ में डीले कर रहे हैं. फिल्म अब तीन महीने और आगे खिसक सकती है.''

हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में फिल्म के आगे खिसकने की वजह कुछ और भी बताई जा रही है. पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के को-प्रोड्यूसर जियो स्टूडियो ने 25 दिसंबर को ऑलरेडी एक फिल्म की रिलीज़ को शेड्यूल किया हुआ है. 25 दिसंबर को वरुण धवन की फिल्म 'बेबी जॉन' रिलीज़ होने वाली है. इसी हफ्ते अक्षय कुमार की फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' भी रिलीज़ होने वाली थी. मगर ये भी पोस्टपोन हो गई है. मेकर्स आमिर की फिल्म को सोलो रिलीज़ करना चाहते हैं. इसीलिए उन्होंने पिक्चर को आगे खिसका दिया है.

ख़ैर, आमिर की 'सितारे ज़मीन पर' स्पैनिश फिल्म 'कैंपियोनेस' का हिंदी रीमेक होगी. फिल्म की कहानी भी एक कोच और उसकी टीम के साथ उसके संबंधों को एक्सप्लोर करती है. ठीक उसी तरह, जैसे 'तारे ज़मीन पर' में एक टीचर और स्टूडेंट के संबंधों पर बात हुई थी. इसे आर एस प्रसन्ना डायरेक्ट करेंगे. आमिर ने पहले ये फिल्म सलमान खान को ऑफर की थी. दोनों में लंबे समय तक बातचीत चलती रही. किसी वजह से सलमान ने ये फिल्म करने से मना कर दिया. फिर खबर आई कि आमिर ये कहानी रणबीर कपूर को ऑफर करने वाले हैं. ये भी नहीं हुआ. अंत में जाकर आमिर ने खुद ही फिल्म का हीरो बनने का फैसला लिया. 

वीडियो: आमिर खान के बेटे की पहली फिल्म का प्रमोशन क्यों नहीं होने दिया जा रहा?