The Lallantop

कभी नकल करने पर मजाक उड़ाया, आज आमिर खुद भी सुनील ग्रोवर की तारीफ़ कर रहे!

सुनील ने आमिर खान की 'गजनी' में एक छोटा-सा रोल किया था. इसमें वो आमिर की नकल उतारते हैं और आमिर उनका मज़ाक उड़ाते हैं.

Advertisement
post-main-image
सुनील ग्रोवर ने कुछ समय तक SS राजामौली का कैरेक्टर स्केच भी किया था.

Sunil Grover देश के सबसे पॉपुलर कॉमेडियन्स में से एक हैं. The Great Indian Kapil Show से उनके कैरेक्टर स्केच अक्सर इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने Aamir Khan की भी नकल उतारी थी. उसकी क्लिप इंटरनेट पर ऐसी वायरल हुई कि आमिर खुद भी उनकी तारीफ़ किए बिना नहीं रह सके.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

मज़ेदार बात ये है कि सुनील साल 2008 से ही आमिर की मिमिक्री करते आ रहे हैं. लोगों को शायद याद हो कि 'गजनी' में सुनील का एक छोटा-सा रोल था. वो एक सीन के दौरान आमिर के किरदार संजय सिंघानिया की नकल करते हैं. तब आमिर उनसे कहते हैं कि वो संजय बनने की ओवरएक्टिंग कर रहे हैं. ऐसे में सुनील का किरदार उन पर पलटवार करते हुए कहता है- "बस! एक्टिंग मत सिखाओ मुझे."

Advertisement

अब करीब 17 साल बाद सुनील ने फिर से आमिर की मिमिक्री की है. दरअसल, ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के चौथे सीजन के तीसरे एपिसोड में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' का प्रमोशन करने के लिए आए थे. इस दौरान सुनील, आमिर के अवतार में वहां जा पहुंचे. उनका हेयरबैंड, कुर्ता, चश्मा, दाढ़ी-मूंछ का स्टाइल और यहां तक कि हाव-भाव भी, बिल्कुल आमिर जैसे थे. ये देखकर शो में मौजूद लोगों के साथ इंटरनेट पर भी जनता गच्चा खा गई.

एक यूजर ने लिखा,

Advertisement

"सुनील ग्रोवर मिस्टर परफेक्शनिस्ट हैं. उनकी जीभ और बोलने का अंदाज़ बिल्कुल आमिर खान जैसा है. बहुत से लोगों ने आमिर खान की नकल करने की कोशिश की है. लेकिन सुनील ग्रोवर जितनी अच्छी तरह कोई नहीं कर पाया है. इसी तरह वो सलमान खान, शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन और कपिल देव की भी बहुत बढ़िया नकल करते हैं."

sunil grover
एक यूजर का कमेंट.

दूसरे ने उनकी तारीफ़ करते हुए लिखा,

"सुनील ग्रोवर, आमिर खान को आमिर खान से बेहतर प्ले करते हैं. वो किसी भी एआई टूल से ज्यादा खतरनाक हैं."

sunil grover
एक यूजर का कमेंट.

तीसरे ने आमिर के अवतार में सुनील की तस्वीर शेयर करते हुए कहा,

"अगर किसी ने मुझे 10 बार ये तस्वीर दिखाई होती, तो मैं दसों बार यही कहता कि ये आमिर खान हैं."

sunil grover
एक यूजर का कमेंट.

सुनील को इंटरनेट पर हर तरफ़ से तारीफ़ मिल रही है. उनकी वीडियोज़ ज़बरदस्त ढंग से वायरल हो गई हैं. इतनी कि आमिर भी उनकी तारीफ़ किए बिना नहीं रह सके. बॉलीवुड हंगामा से हुई बातचीत में आमिर कहते हैं,

"मैं इसे मिमिक्री भी नहीं कहूंगा. ये इतना रियल था कि मुझे लगा मैं खुद को देख रहा हूं. मैंने अभी सिर्फ़ एक छोटा-सा क्लिप देखा है. अब पूरा एपिसोड देखने वाला हूं. लेकिन मैंने जो देखा, वो कमाल का था. मैं इतनी ज़ोर से हंसा कि सांस लेना मुश्किल हो गया. इसमें कोई भी बुरी भावना नहीं थी. शायद सबसे ज्यादा हंसने वाला भी मैं ही हूं.”

सुनील पहले भी आमिर के 'पीके' वाले कैरेक्टर की नकल उतार चुके हैं. मगर उसे इतनी चर्चा नहीं मिली थी. वो शाहरुख खान, सलमान खान, कपिल देव, गुलज़ार और अमिताभ बच्चन की मिमिक्री भी कर चुके हैं. जिसके लिए उन्हें खूब तारीफ हुई. 

वीडियो: 'अपने हिसाब से किया तो काम खराब...' गुत्थी और डॉक्टर गुलाटी का रोल करने पर बोले सुनील ग्रोवर

Advertisement