The Lallantop

आमिर खान बोले, जीवन में एक बार सलमान और शाहरुख के साथ फिल्म में काम करना चाहते हैं

Aamir Khan ने अपने बर्थडे के मौके पर मीडिया से बात की. यहीं पर उन्होंने कहा कि वो Shah Rukh Khan और Salman Khan के साथ काम करना चाहते हैं.

Advertisement
post-main-image
आमिर खान इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' की शूटिंग में व्यस्त हैं.

Aamir Khan, Shah Rukh Khan और Salman Khan को एक साथ फिल्म में देखने की इच्छा तो फैन्स को लंबे अर्से से है. आज (14 मार्च को) आमिर खान का जन्मदिन होता है. बर्थडे के खास मौके पर आमिर ने मुंबई में कुछ जर्नलिस्ट्स से बातचीत की. इस दौरान आमिर ने कहा कि वो अपने जीवन में कम से कम एक बार तो शाहरुख, सलमान के साथ फिल्म में काम करना चाहेंगे.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की रिपोर्ट के मुताबिक 14 मार्च की सुबह 10 बजे के करीब आमिर ने मुंबई में कुछ एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट्स से मुलाकात की. खूब सारी बातें की. उनके सवालों के जवाब दिए. इस दौरान बातों ही बातों में आमिर ने कहा कि उनकी सलमान और शाहरुख के साथ एक फिल्म में काम करने की प्रबल इच्छा रखते हैं. अगर ऐसा होता है, तो बॉक्स ऑफिस पर सुनामी आ सकती है. क्योंकि तीनों खानों के फैन्स सिनेमाघरों में टूट पड़ेंगे. अभी-अभी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी में आमिर, सलमान और शाहरुख साथ में परफॉर्म करते देखे गए थे.  

जब आमिर, सलमान और शाहरुख के साथ काम करने की इच्छा ज़ाहिर कर रहे हैं, तब शाहरुख का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. एक इवेंट में शाहरुख से पूछा गया था- 'क्या आमिर खान, सलमान खान और शाहरुख एक साथ किसी फिल्म में देखे जा सकते हैं?' इस सवाल पर तुरंत ही शाहरुख ने मज़ाकिया अंदाज में हंसते हुए कहा था- 

Advertisement

"आप अफोर्ड कर सको तो ऑफर कर दो. बेटा, चड्डी-बनियान बिक जाएगी तीनों को साइन करते-करते."

हालांकि इसके बाद शाहरुख खान ने थोड़ी गंभीरता से इस सवाल का जवाब देते हुए कहा था, 

"फिल्म तभी होती है, जब कोई डायरेक्टर, प्रोड्यूसर ऑफर करे. बहुत मुश्किल होगा यार. तीन हीरो को कहानी सुनाओ. तीनों को पसंद आए. एक को ही सुनाने में आदमी 'तीन बिंगा' हो जाता है. हैदराबादी में बोलते हैं ऐसा. तो बहुत मुश्किल होगा. लेकिन अगर कोई ऐसी कहानी होगी, जहां तीनों हीरो फिट हो सकते हैं. कोई अफोर्ड कर सकता है. ऐसी फिल्म बना सकता है. हम तीनों को झेल सकता है. एक 10 मिनट बाद जवाब देगा. एक आने से पहले चला जाएगा. तीसरा कहेगा कि रात को शूटिंग करो. मैं रात को जागता हूं. तो बड़ी परेशानी होगी."

Advertisement

आमिर, शाहरुख और सलमान अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. 90 के दशक में इनके बीच अनबन की खबरें चला करती थीं. शाहरुख-सलमान की तगड़ी लड़ाई हो गई थी. 7-8 साल की लड़ाई के बाद 2014 में इनके आपसी संबंध ठीक हुए. उसके बाद से तीनों कई मौकों पर साथ देखे जा चुके हैं. एक-दूसरे की फिल्मों में कैमियो करते रहते हैं. शाहरुख ने आमिर की ‘लाल सिंह चड्ढा’ में कैमियो किया. सलमान ने शाहरुख की ‘ज़ीरो’ और ‘पठान’ में गेस्ट रोल किया. शाहरुख ने सलमान की ‘ट्यूबलाइट’ और ‘टाइगर 3’ में कैमियो किया. ' 

बीते दिनों इन तीनों लोगों ने साथ में बैठकर रात-भर पार्टी की. यूरोप ट्रिप पर जाने की बातें की. मगर अब तक इनके साथ में आने को लेकर कोई बात नहीं हुई है. क्योंकि जैसा शाहरुख ने बताया, तीनों खानों को साथ लाना, किसी भी प्रोड्यूसर के लिए बहुत मुश्किल होगा. उसकी तमाम वजहें हैं, जिन पर कभी बाद में बात करेंगे. 

आमिर खान पिछली बार ‘लाल सिंह चड्ढा’ में दिखे थे. आने वाले दिनों में वो ‘सितारे ज़मीन पर’ में नज़र आएंगे. वो फिलहाल इसकी शूटिंग में लगे हुए हैं. ये फिल्म क्रिसमस 2024 पर रिलीज़ होने वाली है. इसके अलावा वो सनी देओल की 'लाहौर 1947' को प्रोड्यूस कर रहे. जिसमें उनके कैमियो करने की भी खबरें हैं.

वहीं शाहरुख खान के फैन्स को उनकी अगली फिल्म का इंतजार है. उन्होंने ‘डंकी’ के बाद अब तक कोई भी फिल्म अनाउंस नहीं की है. खबरें हैं कि वो बेटी सुहाना खान के साथ फिल्म 'किंग' पर काम कर रहे. जिसकी शूटिंग मई से शुरू हो सकती है. इसके अलावा फराह खान, राज एंड डीके के अलावा कुछ साउथ इंडियन फिल्ममेकर्स के साथ भी उनकी बातचीत चल रही है. मगर कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है. इनके अलावा वो ‘पठान 2’ और 'टाइगर वर्सज पठान' जैसी फिल्मों में भी नज़र आ सकते हैं. 

सलमान खान की आने वाली फिल्मों का लाइनअप भी तगड़ा है. हालांकि कंफर्मेशन सिर्फ ए.आर. मुरुगादास की अनाम फिल्म का हुआ है. इसके अलावा वो 'द बुल', 'शेर खान', कबीर खान के साथ फिल्म, सूरज बड़जात्या की फिल्म, और ‘दबंग 4’ में भी काम कर सकते हैं. 'टाइगर वर्सज़ पठान' भी लिस्ट में है. मगर इस फिल्म के बनने में अभी समय है. 

वीडियो: 17 साल बाद फिर साथ आए आमिर खान और दर्शील सफारी

Advertisement