The Lallantop

आमिर खान करना चाहते हैं एक्शन फिल्म, 'धूम 4' के लिए बातचीत शुरू

शाहरुख खान की 'पठान' की सक्सेस को देखते हुए आमिर खान भी एक्शन फिल्म करना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने YRF के आदित्य चोपड़ा से बातचीत की है.

Advertisement
post-main-image
फिल्म 'धूम 3' के एक सीन में आमिर खान.

Aamir Khan इन दिनों ब्रेक पर चल रहे हैं. उन्होंने Laal Singh Chaddha के बाद से कोई फिल्म साइन नहीं की है. वो Campeones के रीमेक में काम करने वाले थे. मगर उन्होंने उस फिल्म से भी हाथ खींच लिए. अब खबर आ रही है कि आमिर वापसी की सोच रहे हैं. मगर वो एक तगड़ी एक्शन फिल्म के साथ कमबैक करना चाहते हैं. इस बारे में उन्होंने YRF बॉस Aditya Chopra से बात की है. वो Dhoom सीरीज़ में दिलचस्पी ले रहे हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

बताया जा रहा है कि आमिर ने भी शाहरुख खान वाली लाइन पकड़ी है. शाहरुख 4 साल के ब्रेक के बाद 'पठान' से वापस लौटे. जो कि एक्शन फिल्म थी. यशराज प्रोडक्शन ने ही इसे बनाया था. और इन दिनों एक्शन फिल्मों का ट्रेंड चल पड़ा है. तमाम सुपरस्टार्स एक्शन फिल्म कर रहे हैं. सलमान की 'टाइगर 3' आ रही है. ऋतिक रौशन 'फाइटर' कर रहे हैं. शाहरुख खान 'जवान' कर रहे हैं. अक्षय कुमार 'बड़े मियां छोटे मियां' कर रहे हैं. इसी चलन को देखते हुए आमिर भी एक्शन-थ्रिलर करना चाहते हैं.

dhoom 3, aamir khan,
‘धूम 3’ के पोस्टर पर उदय चोपड़ा, अभिषेक बच्चन. आमिर खान और कटरीना कैफ.

ETimes में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक आमिर 'धूम 3' से अपने कैरेक्टर समर और साहिर के साथ कुछ करना चाहते हैं. इस बारे में उन्होंने आदित्य चोपड़ा से चर्चा की है. आमिर पहले 'ग़जनी', 'सरफरोश', 'गुलाम' और 'धूम 3' समेत कई एक्शन फिल्मों में काम कर चुके हैं. मगर उन्होंने रिपीटिशन से बचने के लिए एक्शन फिल्मों से ब्रेक लिया था. मगर अब वो एक बार फिर इस जॉनर को टटोलना चाहते हैं. आमिर ऐसी स्क्रिप्ट की तलाश में हैं, जिसमें उन्हें तगड़ा एक्शन करने का मौका मिले.

Advertisement

पिछले दिनों खबर आई थी कि वो NTR Jr. के साथ एक मारधाड़ वाली पिक्चर करने वाले हैं. इसमें आमिर के विलन का रोल करने की चर्चा थी. फिर पता चला कि आमिर ने वो पिक्चर छोड़ दी. अब असल में ऐसा हुआ कि नहीं, वो नहीं पता. मगर इस फिल्म के बारे में लगातार खबरें बन रही थीं.

आमिर खान की पिछली दो फिल्में 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' और 'लाल सिंह चड्ढा' बॉक्स ऑफिस पर बुरी पिटीं. पिछले 22 सालों में ये पहला मौका है, जब आमिन ने बैक टु बैक दो फ्लॉप फिल्में दी हैं. उनकी आखिरी फ्लॉप फिल्म थी 'मंगल पांडे- द राइज़िंग', जो 2005 में रिलीज़ हुई थी.

जहां तक सवाल है 'धूम 3' का, तो ये पिक्चर 2013 में रिलीज़ हुई थी. इसमें आमिर खान ने समर और साहिर नाम के जुड़वा भाइयों का रोल किया था. इस फिल्म ने देशभर से 284 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. वहीं फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 580 करोड़ रुपए के पार रहा था. इसे विजय कृष्ण आचार्य ने डायरेक्ट किया था. जिन्होंने बाद में आमिर की 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' बनाई. 

Advertisement

वीडियो: शाहरुख खान की 'पठान' में आमिर खान की बहन निखत खान एक ज़रूरी किरदार में दिखाई देती हैं

Advertisement