The Lallantop

जब आमिर ने शाहरुख खान से पूछा, अमिताभ बच्चन के सामने सिगरेट पी सकता हूं? ये जवाब मिला

Aamir Khan ने Thugs of Hindostan के टाइम Shahrukh Khan से Amitabh Bachchan के सामने स्मोक करने पर सलाह मांगी थी. बहुत चालाकी भरा जवाब मिला था.

Advertisement
post-main-image
आमिर खान ने अमिताभ बच्चन के साथ 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' में काम किया है.

Aamir Khan इन दिनों अपने बेटे Junaid Khan की फिल्म  Loveyapa के प्रमोशन में नज़र आ रहे हैं. इसी एक इवेंट में आमिर ने कहा कि वो स्मोकिंग छोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. आमिर ने कहा कि ये सही वक्त है बुरी आदत छोड़ने का. उनकी इसी बात के बाद आमिर का एक पुराना इंटरव्यू वायरल होने लगा. इस इंटरव्यू में आमिर ने बताया कि कैसे एक बार उन्होंने Shahrukh Khan से ये सवाल पूछा कि क्या वो Amitabh Bachchan के सामने स्मोक कर सकते हैं? उस वक्त शाहरुख ने बहुत स्मार्टली जवाब दिया था.

Advertisement

आमिर का ये इंटरव्यू 2018 का है. उस वक्त वो अपनी फिल्म Thugs of Hindostan को प्रमोट कर रहे थे. मूवी में उनके साथ अमिताभ बच्चन भी थे. मिड डे से बात करते हुए आमिर ने बताया कि अमित जी के सामने स्मोकिंग करने को लेकर उन्होंने शाहरुख खान से एडवाइज़ ली. शाहरुख को भी स्मोकिंग की लत हुआ करती थी. शाहरुख ने अमिताभ बच्चन के साथ 'मोहब्बतें' और 'कभी खुशी कभी गम' जैसी फिल्में की हैं.

आमिर खान ने बताया,

Advertisement

''मैं स्मोक करता था, मगर परेशान था कि अमित जी के सामने कैसे करूं. तो मैंने तय किया कि मैं शाहरुख खान से मिलूंगा. मैं उनसे मिलने गया और पूछा, 'शाह, क्या मैं अमित जी के सामने स्मोक कर सकता हूं?' उन्होंने कहा, 'हां, इसमें कोई दिक्कत नहीं है. मैं भी उनके सामने स्मोक करता था.' फिर मैंने पूछा, 'क्या आपने कभी उनसे पूछा है?' तो बोले, 'नहीं, मगर अमित जी ने मुझे कभी रोका नहीं.'''

आमिर ने आगे बताया,

''फिर मैंने शाहरुख से पूछा कि अगर अमित जी ने मुझसे कुछ कहा तो. तब शाहरुख ने सलाह दी, 'पहले दिन तुम थोड़ा दूर होकर सिगरेट पीना, उसके बाद थोड़ा-थोड़ा नज़दीक आना. गो स्मूदली.'''

Advertisement

आमिर ने बताया कि इसके बाद वो अमिताभ बच्चन ने खुद उनसे बात की और पूछा कि क्या उन्होंने शाहरुख खान से उनके सामने सिगरेट पीने की बात की थी. जब आमिर ने हामी भरी तो अमिताभ बच्चन ने जवाब दिया. बोले,

''हां, बिल्कुल पी सकते हो, मगर ये तुम्हारी सेहत के लिए अच्छा नहीं है.''

अब 'लवयापा' के प्रमोशन में आमिर ने अपनी इस आदत को छोड़ने पर बात की. कहा,

''मुझे ये बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मैं ये बुरी आदत छोड़ रहा हूं. जो भी ये बातें सुन रहे हैं या देख रहे हैं, मैं उन्हें भी सिगरेट पीने से मना करना चाहता हूं. ये अच्छी आदत नहीं है. मुझे लगता था मुझे छोड़ना भी है, अब मेरे बेटे का करियर शुरू हो रहा है. मैंने अपने दिल में एक मन्नत मांगी. मैं छोड़ रहा हूं.''

ख़ैर, वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर खान जल्द ही 'सितारे ज़मीन नाम' की फिल्म में दिखाई देने वाले हैं. जिसे 2025 में रिलीज़ किया जाएगा. वहीं जुनैद खान की फिल्म 'लवयापा' से श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर अपना बिग स्क्रीन डेब्यू करने जा रही हैं. ये फिल्म 07 फरवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होगी. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' ने प्रभास की 'बाहुबली 2' को पीछे छोड़ा, अब आमिर खान की 'दंगल' की बारी?

Advertisement