Aamir Khan ने तमाम ओटीटी डील्स ठुकराकर Sitaare Zameen Par को यूट्यूब पर रिलीज कर दिया. योजना के मुताबिक मात्र 100 रुपये में लोग इस फिल्म को रेंट पर देख सकते हैं. यहां तक तो सब ठीक चला. 01 अगस्त से ये Aamir Khan Talkies चैनल पर प्रीमियर होना भी शुरू हो गई. मगर दिक्कत तब आई जब जनता ने एंड्रॉइड और एप्पल के डिवाइस पर इसका अलग-अलग रेंट देखा.
आमिर ने 100 रुपये की 'सितारे ज़मीन पर' बताकर फिर से घपला कर दिया?
आमिर खान की टीम ने इस गलती के लिए माफी भी मांगी है.
.webp?width=360)
एंड्रॉइड फोन्स पर तो ये फिल्म 100 रुपये में ही चढ़ी हुई है. मगर एप्पल के डिवाइसों में देखने पर इसका दाम बढ़कर 179 रुपये हो जाता है. ये काफी बड़ा अंतर है. खासकर ये जानते हुए कि आमिर ने इस फिल्म को 100 रुपये में दिखाने का वादा किया था.

ये जगजाहिर है कि एप्पल, एंड्रॉइड की तुलना में किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस के लिए ज्यादा पैसे चार्ज करता है. ऐसे कई मौके आए हैं जब कहीं जाने के लिए लोगों ने कैब बुक की और एप्पल-एंड्रॉइड उसका अलग-अलग चार्ज दिखाने लगे. ऐसा इसलिए क्योंकि एप्पल अक्सर इन सर्विसों के लिए 30 से 40 परसेंट तक कमीशन लेता है. हालांकि ऐसा हर बार हो ये जरूरी नहीं. मगर 'सितारे ज़मीन पर' के केस में ये ब्लन्डर हो चुका है.
आमिर के इस यूट्यूब मॉडल को सिनेमा के लिए बड़ा बदलाव बताया जा रहा है. ऐसे में इस तरह की गलतियां मामला गड़बड़ा सकती हैं. जाहिर है कि मेकर्स ने फिल्म को ओटीटी पर डालने से पहले यूट्यूब और एंड्रॉइड के इस अंतर पर सोचा नहीं था. हालांकि जनता ने इस पर उनका ध्यान दिलाया तो आमिर खान प्रोडक्शन्स ने लोगों से माफी मांगी. साथ ही ये भी कहा कि वो जल्द-से-जल्द इस गलती को सुधारने की कोशिश करेंगे.
ऐसा नहीं कि एंड्रॉइड और एप्पल का ये फर्क सिर्फ 'सितारे ज़मीन पर' के केस में हुआ है. हमने पाया कि यूट्यूब पर कई अन्य फिल्मों के दाम में भी ऐसा ही अंतर है. मसलन शाहरुख खान स्टारर 'चेन्नई एक्सप्रेस' एंड्रॉइड पर 100 रुपये में अवेलेबल है. वहीं एप्पल पर इसका दाम 179 रुपये दिखा रहा है. यही नहीं अगर आप इस फिल्म को खरीदना चाहें, तो एंड्रॉइड पर इसका दाम 460 रुपये है. वहीं आईफोन पर ये दाम बढ़कर 549 रुपये पर पहुंच चुका है. इससे जाहिर है कि ये किसी फिल्मी डील से ज्यादा एप्पल के सर्विस मॉडल से जुड़ी समस्या है.

हालांकि दूसरी फिल्मों के मामले में इससे शायद उतना फर्क नहीं पड़ता क्योंकि वो दूसरे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर अवेलेबल है. मगर 'सितारे ज़मीन पर', जो अब पूरी तरह से यूट्यूब पर निर्भर है, उसे इस नियम से काफी दिक्कत हो सकती है. ऐसे में आमिर इसका क्या सॉल्यूशन निकालते हैं, ये देखना होगा.
वीडियो: आमिर ने अपनी फिल्म को OTT पर न बेचने का फैसला क्यों लिया?