The Lallantop

आमिर खान ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'महाभारत' पर बड़ा अपडेट दे दिया!

Aamir Khan से पूछा गया कि Mahabharat में वो क्या रोल करेंगे, इस पर भी उन्होंने बात की है.

post-main-image
पहले खबर आई थी कि आमिर 'महाभारत' में कृष्ण का रोल करना चाहते हैं.

Aamir Khan बहुत सालों से Mahabharat को स्क्रीन पर उतारना चाहते हैं. पहले ये भी खबरें चलती रही कि वो इस फिल्म में कृष्ण का रोल कर सकते हैं. लेकिन महाभारत वाले प्रोजेक्ट को लेकर बात आगे नहीं बढ़ पाई. अब आमिर ने फिर से महाभारत पर बात की है. उन्होंने कहा कि वो अब इसे बना सकते हैं. आमिर हाल ही में ABP News के एक इवेंट में शरीक हुए थे. वहां उनसे पूछा गया कि वो आगे क्या करने वाले हैं. जवाब में आमिर ने बताया कि वो पहले की ही तरह कम फिल्मों में एक्टिंग करेंगे, लेकिन अपने प्रोडक्शन हाउस के अंतर्गत वो ज़्यादा फिल्में प्रोड्यूस करने की कोशिश करेंगे. उन्होंने ‘लापता लेडीज़’ का उदाहरण देते हुए कहा कि वो नए एक्टर्स को मौका देना चाहते हैं. आमिर ने उसके बाद कहा,    

मेरा सपना है कि मैं महाभारत बनाऊं. मैं शायद अब उस सपने के बारे में सोच पाऊं. 

आमिर से पूछा गया कि क्या ‘महाभारत’ में उनका भी रोल होगा. इस पर उन्होंने कहा,

देखते हैं. मुझे एक और बात उत्साहित करती है, और वो है बच्चों का कंटेंट. मुझे लगता है कि हिंदुस्तान में हमने बच्चों का कंटेंट बहुत कम बनाया है. ज़्यादातर हम बाहर से इम्पोर्ट करते हैं, और फिर उसको डब कर के चलाते हैं. मुझे लगता है कि हमें बच्चों के कंटेंट पर काम करना चाहिए. ऐसी कहानियां बनाएं जो छोटी उम्र में ही बच्चों के दिमाग पर गहरी छाप छोड़ जाएं. 

साल 2022 में आमिर ‘लाल सिंह चड्ढा’ को प्रमोट कर रहे थे. तब उनसे भारद्वाज रंगन ने पूछा कि अब फिल्मों का स्केल बढ़ रहा है. तो क्या ये महाभारत बनाने के लिए सही समय है. इस पर आमिर ने कहा था कि उन्हें लगता है कि ये सही समय है. लेकिन आप महाभारत को समय में नहीं बांध सकते. वो उससे ऊपर है. आमिर ने आगे कहा,

जब आप महाभारत बना रहे हो तो आप कोई फिल्म नहीं बना रहे, आप एक यज्ञ कर रहे हो. आपको उसी तरह से अप्रोच करना पड़ेगा. आप ये नहीं मान सकते कि आप फिल्म बना रहे हो. ये सिर्फ एक फिल्म नहीं, उससे कहीं ज़्यादा गहरी है.

आमिर के मुताबिक वो नहीं जानते कि क्या वो इसके लिए वाकई तैयार हैं. वो इस आइडिया के साथ लंबे समय से जी रहे हैं. लेकिन उसे बाहर नहीं लाना चाहते. वजह यही है कि वो इसके लिए अभी खुद को तैयार नहीं मानते. आमिर ने अपनी बात बढ़ाते हुए कहा था,

आप महाभारत को निराश कर सकते हैं, लेकिन महाभारत आपको कभी निराश नहीं करेगा. मैं नहीं चाहता कि ऐसा हो. 

बता दें कि सोशल मीडिया पर लंबे समय से आमिर की महाभारत को लेकर लोग अलग-अलग अनुमान लगाते रहे हैं. कहीं पढ़ने को मिलता है कि ऋतिक रोशन, अर्जुन का रोल करेंगे. तो कहीं पढ़ने को मिलता है कि दीपिका पादुकोण, द्रौपदी बनेंगी. मगर मेकर्स ने कभी भी कास्टिंग को लेकर कुछ भी कंफर्म नहीं किया. 
 

वीडियो: आमिर खान ने 1000 करोड़ी फिल्म 'गजनी 2' को लेकर क्या बड़ा अपडेट दे दिया!