The Lallantop

आमिर खान की बेटी आयरा-नूपुर शिखारे की शादी की 14 खूबसूरत तस्वीरें

Aamir Khan की बेटी Ira Khan ने हाल ही में जाने-माने फिटनेस ट्रेनर Nupur Shikhare से शादी कर ली. नुपूर बनियान में 8 किलोमीटर दोड़कर पहुंचे शादी के लिए.

Advertisement
post-main-image
अपनी ही शादी में बनियान और हाफ पैंट में दिखे नूपुर शिखरे.

3 जनवरी, 2024 को Aamir Khan और Reena Dutta की बिटिया Ira Khan ने फिटनेस ट्रेनर Nupur Shikhare से मुंबई में शादी की. ये शादी थोड़ी हटके थी. मतलब रेगुलर बॉलीवुड हस्तियों की शादी से बिल्कुल अलहदा. एक दम साधारण तरीके. जिसके लिए आमिर और उनके परिवार की तारीफ भी हो रही है. हालांकि कुछ लोगों को नूपुर के पहनावे से शिकायत रही. मगर क्या कर सकते हैं. कुछ तो ट्रोल कहेंगे, ट्रोलों का काम है कहना. ख़ैर, आइए हम आपको इस शादी की 10 खूबसूरत तस्वीरें दिखाते हैं.  

Advertisement

1)  नूपुर चर्चित फिटनेस कोच हैं. 2019 में वो आमिर को उनकी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के लिए ट्रेन कर रहे थे. यहीं पर उनकी मुलाकात आयरा से हुई. उसके बाद से ये लोग रिलेशनशिप में थे. इसके अलावा वो पुलकित सम्राट, राणा दग्गुबाटी और सुष्मिता सेन जैसे सेलेब्रिटीज़ को भी ट्रेन कर चुके हैं. नूपुर अपनी शादी रजिस्टर करने के लिए 8 किलोमीटर की दौड़ लगाकर बनियान और शॉर्ट्स में पहुंचे. वेन्यू पर पहुंचने के बाद उन्हीं कपड़ों में दोस्तों के साथ डांस भी किया. 

2) आयरा और नूपुर ने रजिस्टर्ड मैरिज की है, जो कि मुंबई के फेमस होटल ताज लैंड्स एंड में हुई. ये होटल शाहरुख खान के घर के काफी करीब है. यहां परिवार और करीबी दोस्तों की मौज़ूदगी उनकी शादी हुई. 

Advertisement

3) रजिस्टर्ड मैरिज के बाद आयरा ने नूपुर की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की. इसमें उन्होंने बताया कि शादी रजिस्टर होते ही उन्होंने नूपुर को नहाने भेज दिया. क्योंकि वो जॉगिंग करके आए थे. 

4) आयरा और नूपुर का मेहंदी फंक्शन सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में रखा गया था. क्योंकि आमिर की पूर्व पत्नी और आयरा की मां रीना दत्ता भी इसी अपार्टमेंट रहती हैं. 

5) शादी के बाद आयरा और नूपुर मीडिया के सामने आए और तस्वीरें खिंचाईं. यहां पर आमिर के बड़े बेटे जुनैद, छोटे बेटे आज़ाद, पूर्व पत्नी रीना दत्ता, किरण राव और नूपुर की मां प्रीतम शिखरे भी नज़र आए. प्रीतम क्लासिकल डांस टीचर हैं. वो सुष्मिता की बच्चियों को कत्थक की ट्रेनिंग दिया करती थीं. 

Advertisement

6) शादी के बाद परिवार और करीबी दोस्तों के लिए एक रिसेप्शन भी रखा गया. हालांकि शादी में बॉलीवुड जगत का एक भी चेहरा देखने को नहीं मिला. मगर मुकेश अम्बानी और नीता अम्बानी यहां स्पॉट किए. बताया जा रहा है कि 8-10 जनवरी के बीच आयरा और नूपुर की उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग होगी. जहां पूरी फिल्म इंडस्ट्री पहुंचेगी.  


7)  इस इवेंट में आमिर खान ने अपने बड़े बेटे जुनैद के साथ भी फोटो खिंचाई. जुनैद जल्द ही अपना एक्टिंग डेब्यू करने वाले हैं. वो तमिल फिल्म फिल्म ‘लव टुडे’ के हिंदी रीमेक में खुशी कपूर के साथ नज़र आने वाले हैं. इसके अलावा वो 'प्रीतम प्यारे' नाम की एक फिल्म में भी काम कर रहे हैं. जिसमें आमिर भी कैमियो करते दिखेंगे.  

8) शादी के बाद दुल्हा-दुल्हन को मीडिया से मिलवाते आमिर खान. 

9) आयरा और नूपुर की शादी से आमिर की एक और तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वो किरण राव के गालों को चूम रहे हैं.  

10) आयरा की मां और अपनी पूर्व पत्नी रीना दत्ता के साथ आमिर खान. 

 


ये स्टोरी हमारे साथ इंटर्नशिप कर रहीं खुशी वत्स ने लिखी है. 


वीडियो: दी सिनेमा शो: शाहरुख की 'डंकी', प्रभास की 'सलार' की एडवांस बुकिंग आंकड़ों में कुछ नंबर्स का अंतर

Advertisement