The Lallantop

जब आमिर ने AIDS पर मज़ाक बनाया, फिर चिट्ठी लिखकर माफी मांगनी पड़ी

आमिर खान ने बताया, 'जाने तू या जाने ना' फिल्म के सेट पर किया गया एक मज़ाक उन्हें सबक सिखा गया.

Advertisement
post-main-image
आमिर खान इन दिनों 'सितारे ज़मीन पर' का प्रमोशन कर रहे हैं.

साल 2008 में एक फिल्म आई थी. नाम था Jaane Tu... Ya Jaane Na. इस फिल्म से Aamir Khan के भांजे  Imran Khan ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. आमिर, फिल्म के प्रोड्यूसर थे.रिसेंटली, आमिर ने सेट पर हुई एक घटना के बारे में बात की. उन्होंने एक किस्सा सुनाया. जहां फिल्म में एक्ट्रेस से किया गया मज़ाक उन पर भारी पड़ गया. बाद में उन्हें चिट्ठी लिखकर माफी मांगनी पड़ी.

Advertisement

'जाने तू या जाने ना...' हिंदी सिनेमा की कुछ कल्ट फिल्मों में से एक मानी जाती है. इस पिक्चर की अलग ही फैन फॉलोइंग हैं. दोस्ती और कॉलेज लाइफ को दिखाती इस फिल्म के गाने और डायलॉग्स लोगों को आज तक याद हैं. टाइम्स नाउ को इंटरव्यू देते हुए आमिर ने इसी फिल्म के एक सीन का ज़िक्र किया. कहा,

'' 'जाने तू या जाने ना' में एक कॉमेडी सीन था, जिसमें एक लड़की को क्लब में छेड़ा जाता है. उसे बचाने के लिए, हीरो ये दिखावा करता है कि उनसे उसे एड्स बीमारी दे दी है. जिससे वहां मौजूद बाकी लोग डर जाते हैं. उस वक्त हम सब वो सीन देखकर खूब हंसे थे. जिसमें मैं खुद शामिल था.''

Advertisement

आमिर ने आगे कहा,

''बाद में, एक लड़की ने मुझे लिखा कि उसकी बहन को एड्स है. इस सीन को देखकर वो बहुत दुखी हुई. उसे लगा कि ये एड्स के रोगियों के प्रति भय फैलाना हुआ. उस लड़की ने मुझसे कहा कि मेरे जैसे आदमी से उसे ऐसी उम्मीद नहीं थी.''

आमिर ने मांगी माफी

Advertisement

आमिर खान ने आगे बताया,

''वो लड़की सही थी. मुझे भी बाद में एहसास हुआ कि हमने गलत किया. हमने उस तरह से सोचा ही नहीं. मुझे नहीं लगता बाकियों को भी ये एहसास हुआ होगा. मगर जिन लोगों को एड्स हैं या जिनके जानने वालों को एड्स है, वो इस मज़ाक को अलग तरह से देखेंगे. मुझे बहुत दुख हुआ. मैंने उस लड़की को चिट्ठी लिखी और उससे माफी मांगी. मैंने उससे कहा कि मुझसे गलती हो गई. मैं इस बारे में सेंसटिव नहीं था. मगर मैं भविष्य में इसे लेकर सतर्क रहूंगा.''

दरअसल, आमिर ने ये सारी बात संदीप रेड्डी वांगा और किरण राव के बीच हुई बातों का जवाब देते हुए कही थी. किरण राव ने, संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' को लेकर बयान दिया था. जिसमें उन्होंने वांगा को स्त्री को किसी साम्रगी की तरह दिखाने की बात कही थी. इसी के जवाब में रेड्डी, आमिर को घसीट लाए थे. उन्होंने कहा था कि आमिर खान ने भी तो अपने करियर में 'खंबे जैसी खड़ी है' जैसे गाने को प्रमोट किया है. उस वक्त किरण ने कुछ क्यों नहीं कहा? आमिर ने वांगा की इस बात पर भी जवाब दिया. कहा,

''हां, मैंने वो किया था, उस वक्त मुझे लगा था कि वो ठीक है. मगर बाद में मुझे एहसास हुआ कि वो सही नहीं था. अगर मैं गलती करता हूं तो माफी मांगने में मुझे कोई समस्या नहीं. मुझे मेरे करियर के शुरुआती दौर में ही समझ आ गया था कि क्या चीज़ें सही नहीं हैं. जैसे महिलाओं को ऑब्जेक्टिफाई करना सही नहीं है. 'खंबे जैसी खड़ी है...' गाने में महिलाओं को सच में ऑब्जेक्टिफाई किया गया. लिरिक्स में भी ऐसा ही था. ये अच्छी बात नहीं थी. मैंने अपने शो 'सत्यमेव जयते' पर भी इस बारे में बात की थी. मैंने माना था कि मुझसे गलती हुई है.''

ख़ैर, आमिर इन दिनों अपनी फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' का प्रमोशन कर रहे हैं. जो 20 जून को थिएटर्स में रिलीज़ होगी. इसके बाद वो राजकुमार हीरानी के साथ दादा साहब फाल्के की बायोपिक पर काम शुरू करेंगे. उससे फारिग होने के बाद वो लोकेश कनगराज की सुपरहीरो वाली फिल्म पर काम शुरू कर देंगे. 

वीडियो: आमिर खान ने 'बायकॉट' करने वालों और 'गो टू पाकिस्तान' कहने वालों को तगड़ा सुनाया है

Advertisement