8 जुलाई 1497 को पुर्तगाली नाविक Vasco Da Gama भारत की खोज में निकला था. वो 20 मई 1498 को केरल के कोझीकोड जिले के कालीकट (काप्पड़ गांव) पहुंचा था. लल्लनटॉप की टीम कोची के कोटकोची पहुंची. वहां एक चर्च मिला, जो 1503 में बना था. वहीं से Vasco Da Gama को बरी किया गया था. इस चर्च में टीम ने वहां के जानकार से जाना कि उसका इतिहास क्या है. जानकार ने क्या बताया, जानने के लिए देखिए वीडियो.
लल्लनटॉप चुनाव यात्रा: भारत में जहां Vasco Da Gama को दफनाया गया, वहां Lallantop को ये दिखा
लल्लनटॉप की टीम चुनाव यात्रा के लिए Kerala पहुंची है. यहां टीम Kochi ज़िले में वहां पहुंची, जहां Vasco Da Gama को दफनाया गया था.
Advertisement
Advertisement
Advertisement