2022 में होने वाले UP विधानसभा चुनाव से पहले ‘दी लल्लनटॉप’ जानने निकला UP का हाल. “क्या हाल है UP” की इस सीरीज़ में हम आपको बताएंगे, सुनाएंगे और रूबरू कराएंगे UP के तमाम जिलों की परेशानी, दिक्कतें और वहां के मुद्दे. इस कड़ी में टीम पहुंची लखीमपुर खीरी. टीम ने अजय मिश्रा टेनी के गांव बनबीरपुर में लखीमपुर खीरी कांड और गांव के विकास कार्यों को लेकर लोगों से बातचीत की है. लोगों ने क्या बताया, इस वीडियो में देखें.
UP चुनाव: अजय मिश्रा टेनी के गांव वालों ने लखीमपुर खीरी कांड पर किसानों को यह क्या कहा?
लखीमपुर खीरी कांड को लेकर बनबीरपुर ने कई अहम बातें बताई हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement