झुंझनू का सुल्ताना, जहां अभी भी लोग साफ पानी के लिए तरस रहे हैं
जहां दरगाह में दिवाली और जन्माष्टमी मनाई जाती है और मंदिर में ईद की खुशियां बांटी जाती हैं.
राजस्थान का झुंझनू. यहां हम सुल्ताना गांव में गए. हमने वहां के लोगों से बात की. लोग शिकायतों का अंबार लिए थे. कहते हैं पंचायत भी कुछ नहीं करती. पीने का पानी नहीं है. सड़कें,स्कूल,अस्पताल जैसी बेसिक समस्याएं हैं. लोगों ने राजस्थान और केंद्र की सरकार के विकास के दावों की पोल ही खोल दी.