रघुबर दास, शांता कुमार और बीसी खंडुरी: बीजेपी के वो नेता जो सीएम रहते चुनाव हारे
झारखंड में रघुबर दास के हारने से पहले 2 और भाजपा नेता हारे थे.
Advertisement
झारखण्ड में मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री के हारने की पुरानी परम्परा रही है. हेमंत सोरेन और मधु कोड़ा मुख्यमंत्री रहते हुए हारे थे. अर्जुन मुंडा और शिबू सोरेन को भी चुनावी समर में हार का मुंह देखना पड़ा है. रघुवर इस सिलसिले की नई कड़ी हैं. लेकिन रघुबर ने झारखंड की परंपरा को ही नहीं बढ़ाया. उनकी पार्टी में उनसे पहले दो और मुख्यमंत्री थे जो मुख्यमंत्री रहते हुए विधानसभा का चुनाव हारे थे.
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement

.webp?width=80)

















