The Lallantop
Logo

BJP की रैली में मिले मोदी समर्थक ने कहा- '15 लाख छोड़ो, मेरे खाते में 45 लाख आए'

पीएम मोदी ने उनके बैंक खाते में 45 लाख भेजे हैं

बिलापुर जिला जहां बीजेपी के मुखिया जेपी नड्डा चुनाव प्रचार कर रहे थे. टीम ने बीजेपी की रैली को कवर किया और बीजेपी के समर्थन में आए कुछ लोगों से बात की. उनमें से एक ने कहा कि पीएम मोदी ने उनके बैंक खाते में 45 लाख भेजे हैं. देखिए वीडियो.