The Lallantop
Logo

लल्लनटॉप चुनाव यात्रा : आदिवासी बच्चों की तीरंदाजी ऐसी कि देखकर कहेंगे, 'इन्हें तो ओलंपिक में होना चाहिए'

लल्लनटॉप की चुनाव यात्रा राजस्थान के बांसवाड़ा पहुंची है. यहां लल्लनटॉप की टीम ने तीरंदाजी कर रहे बच्चों से बात की.

लल्लनटॉप की चुनावी यात्रा राजस्थान पहुंच चुकी है. राजस्थान में लल्लनटॉप की टीम ने बांसवाड़ा में लोगों से बात की. दक्षिणी राजस्थान की बांसवाड़ा की सीट आदिवासी बहुल है. यहां तीरंदाजी सीख रहे बच्चे मिले. लल्लनपटॉप के अभिनव पांडे ने तीरंदाजी सीख रहे आदिवासों बच्चों से बात की. बच्चों ने क्या बताया, जानने के लिए देखिए वीडियो.