हरियाणा का महम कांड, जहां तीन बार उपचुनाव हुए और चौटाला की कुर्सी गई
आनंद सिंह डांगी, वो विधायक जिन्होंने सुनाई 90 के दशक में हुई चुनावी हिंसा की कहानी.
Advertisement
महम. लोकसभा सीट रोहतक में आने वाली विधानसभा. दीपेंदर सिंह हुड्डा इस बार भी सांसद बनने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं.बीजेपी से उन्हें टक्कर दे रहे हैं अरविंद शर्मा.
नब्बे के दशक में महम विधानसभा में बहुत हिंसा हुई थी. उस वक्त के हरियाणा के मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला इस सीट से चुनाव लड़ रहे थे. यहां चला बूथ कैप्चरिंग का खेल. और हुई जमकर हिंसा. चार बार के विधायक आनंद सिंह डांगी उस हिंसा के गवाह रहे. वो बता रहे हैं उस दौर का हाल.
Advertisement
Advertisement