रेलवे पटरी पार कर 'बहोत दूर' स्कूल जाने वाली इस बच्ची की कविता सुनिए
पटना में नाले किनारे रहने वाली लड़की क्यों बनी खतरों की खिलाड़ी?
Advertisement
दी लल्लनटॉप की चुनाव यात्रा पहुंच चुकी है बिहार. शहर है पटना और लोकसभा क्षेत्र है पाटलिपुत्र. मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव 2014 में यहां से जीतकर संसद पहुंचे थे. उन्होंने राजद उम्मीदवार मीसा भारती को हराया था. 2019 में एक बार फिर से दोनों आमने-आमने हैं. हम इस समय पटना शहर की एक बस्ती में हैं, जो सड़क और रेलवे लाइन के बीच बसती है. बीच में नाला भी है. हमने बस्ती के लोगों से बात की. उनके नजरिए से चुनावी माहौल को देखने समझने की कोशिश की. देखिए वीडियो.
Advertisement
Advertisement