हरिणाया विधानसभा चुनाव 2019. लल्लनटॉप की चुनाव यात्रा शुरू हो चुकी है. टीम रेवाड़ी पहुंची. जहां से बीजेपी प्रत्याशी हैं सुनील यादव. यह यहां के सांसद राव इंद्रजीत सिंह के करीबी हैं. हालांकि इन्होंने भी टिकट मांगा था, खुद के लिए नहीं, अपनी बेटी के लिए. इन्हें नहीं दिया गया, तो अपने करीबी को दे दिया. और निर्दलीय लड़ रहे हैं रणधीर सिंह. लोगों ने अपने मुद्दे बताए कि पिछले साल क्या-क्या हुआ और कितने वादे पूरे हुए. इस वीडियो में देखें.
हरियाणा की सबसे हॉट सीट, तेजस्वी यादव के जीजा चिरंजीव राव और राव इंद्रजीत सिंह के करीबी सुनील के बीच टक्कर
पांच साल में हुए काम का हिसाब वोट से मालूम चलेगा.
Advertisement
Advertisement
Advertisement