The Lallantop
Logo

उज्जैन के बाटिक आर्ट फैक्ट्री में कैसे बनती है बेडशीट, सूट, साड़ी ?

मोम को पिघलाकर कपड़ों पर एक खास तरह की प्रिंटिंग की जाती है, जिसे बाटिक प्रिंट कहा जाता है. उज्जैन के बाटिक प्रिंट को जीआई टैग हासिल हुआ है.

Advertisement

लल्लनटॉप की टीम मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में GI टैग वाली बाटिक आर्ट फैक्ट्री पहुंची. मोम को पिघलाकर कपड़ों पर एक खास तरह की प्रिंटिंग की जाती है, जिसे बाटिक प्रिंट कहा जाता है. हमने यहां फैक्ट्री में बाटिक कला का काम देखा. इस कला से बेडशीट, सूट, साड़ी कैसे बनाई जाती है. और फिर ये आपके घर तक कैसे पहुंचता है? वाडियो में देखिए.

Advertisement

Advertisement
इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement