लखीसराय विधानसभा सीट पर भाजपा के विजय सिन्हा, जो बिहार के उपमुख्यमंत्री हैं, और कांग्रेस के अमरीश कुमार के बीच मुकाबला है. इसके अलावा, जनसुराज पार्टी के सूरज कुमार भी मैदान में हैं. स्थानीय माहौल का जायज़ा लेने के लिए हमने पासवान समुदाय के एक गांव का दौरा किया. वहां के लोग, जो खुद को चिराग पासवान के समर्थक बताते हैं, विजय सिन्हा के प्रदर्शन से खुश नहीं थे. उन्होंने उपमुख्यमंत्री पर जातिगत भेदभाव का आरोप लगाया, खासकर विकास से जुड़े मामलों में. लल्लनटॉप चुनाव यात्रा का यह वीडियो लखीसराय विधानसभा सीट पर केंद्रित है, जिसमें रिपोर्टर संदीप कुमार सिन्हा और वीडियो जर्नलिस्ट शुभम कुमार स्थानीय लोगों की राय और लखीसराय की बदलती राजनीतिक नब्ज़ पर नज़र डाल रहे हैं.
चुनाव यात्रा: लखीसराय में लोग विजय सिन्हा से खुश नहीं हैं? चिराग के समर्थकों ने क्या बताया?
लखीसराय विधानसभा क्षेत्र का जायज़ा लेने के लिए हमने पासवान समुदाय के एक गांव का दौरा किया. वहां के लोग, जो खुद को चिराग पासवान के समर्थक बताते हैं, विजय सिन्हा के प्रदर्शन से खुश नहीं थे.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement

.webp?width=80)













.webp)







