The Lallantop
Logo

Bhaiyya Ji Movie Review: मनोज बाजपेयी के करियर की पहली फुल फ्लेज्ड एक्शन फिल्म है 'भैया जी'

Manoj Bajpayee की 100वीं फिल्म Bhaiyya Jii कैसी है? विस्तार से बताएंगे.

मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की फिल्म भैया जी (Bhaiyya Jii Movie Review) रिलीज हो चुकी है. शुरुआती आधे घंटे में मैं अपनी सीट के कोने पर आकर फिल्म देख रहा था. पहले से पता था कि ये एक टेम्पलेट मसाला फिल्म है. फिर भी ये देखकर अच्छा लग रहा था कि एक मसाला फिल्म को ऐसा ही होना चाहिए. आपका हीरो बस जाकर मार-काट नहीं मचा रहा. यहां तक सब चंगा सी. बस उसके बाद फिल्म की राइटिंग इतनी फैली कि उसे समेटना मुश्किल हो गया. जब आपके एक्शन सीक्वेंस भी उबाऊ लगने लगें, तो बहुत दिक्कत की बात है. पूरा रिव्यू जानने के लिए वीडियो देखें.