The Lallantop

सिद्धू और मजीठिया को पटकने वाली जीवन ज्योत कौर को क्यों कहते हैं 'पैड वुमन'?

अमृतसर ईस्ट के दोनों बड़े नामों को AAP की नई नेता ने हरा दिया.

Advertisement
post-main-image
आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार जीवन ज्योत कौर ने कांग्रेस के चीफ़ नवजोत सिंह सिद्धू और शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को लगभग 6,00 से अधिक वोट्स से हराकर अमृतसर ईस्ट की सीट पर जीत हासिल की है.
पंजाब विधान सभा चुनाव 2022 के नतीजे आ गए हैं. अमृतसर की ईस्ट (Amritsar East) सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) की जीवन ज्योत कौर (Jeevan Jyot Kaur) जीत गई हैं. उन्हें कुल 34,417  वोट्स मिलें हैं. उन्होंने कांग्रेस के चीफ़ नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu)और शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया (Bikram Singh Majithia) को लगभग 6,000 से अधिक वोट्स से हराकर इस सीट पर जीत हासिल की है. उनके विरोधी प्रत्याशी नवजोत सिंह सिद्धू को 31,838,  बिक्रम सिंह मजीठिया को 24,289 वोट्स और बीजेपी उम्मीदवार जगमोहन सिंह राजू को 7,203 वोट्स मिलें हैं.
Election

ज्योति अपनी समाज सेवा के लिए लोकप्रिय हैं. उन्हें पंजाब की 'पैडवुमन' भी कहा जाता है. ज्योति प्लास्टिक से बने सैनेटरी पैड्स के हानिकारक प्रभावों से महिलाओं को सचेत करना अपने जीवन का एक अहम लक्ष्य मानती हैं. IPL की टीम पंजाब सुपर किंग्स ने ज्योति के लिए एक इंस्टाग्राम पोस्ट किया है. पोस्ट देखिए :
 
कौन हैं जीवन ज्योत कौर Jyot
जीवन ज्योत कौर ने 2015 में आम आदमी पार्टी को बतौर वॉलेंटीयर जॉइन किया था. (तस्वीर : ट्विटर )

- जीवन ज्योत कौर पंजाब में विधान सभा चुनाव के लिए 12 महिला उम्मीदवारों में से एक हैं. उन्होंने अमृतसर के ईस्ट ज़ोन से चुनाव जीता है. उनका राजनीतिक करियर 2015 में शुरू हुआ था.  उन्होंने 2015 में आम आदमी पार्टी को बतौर वॉलेंटीयर जॉइन किया. - उन्होंने एक स्विस कंपनी के साथ मिलकर पंजाब में एक अभियान चलाया था. इस अभियान में उन्होंने गांव की औरतों को रियूज़ेबल सैनिटेरी पैड्स मुफ़्त में बांटे थे. उन्होंने पंजाब की जेलों में बंद महिलाओं को भी सैनिटरी पैड बांटे थे. इस कार्यक्रम के चलते उन्हें 'पैड वुमन' के नाम से जाना जाता है. - इसके अलावा ज्योति ने 'श्री हेमकंत एजुकेशन सोसाइटी' (S.H.E) नाम की एक संस्था शुरू की जिसमें गरीब और पिछड़े हुए लोगों की मदद करता है. - न्यूज़ 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने अपने पहली बार चुनाव लड़ने को लेकर कहा था, 
"यह लोगों का भरोसा, उनका प्यार और आप (आम आदमी पार्टी) पर उनका भरोसा है.  2013 में, जब अरविंद जी ने शीला दीक्षित (कांग्रेस से दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री) को हराया था , तब वह भी एक न्यू कमर थे. इसलिए, वह  हमारे लिए प्रेरणा हैं. "

 
नेताओं को आड़े हाथ लेने वाली
जीवन ज्योत कौर का राजनीतिक करियर भले ही छोटा है लेकिन उनका हौसला बड़ा है. वो खुलेआम विरोधी दल के नेताओं की आलोचना करती हैं. बीते 15 फरवरी उन्होंने पंजाब के कांग्रेस चीफ़ नवजोत सिंह सिद्धू के लिए एक ट्वीट किया. ट्वीट में उन्होंने लिखा,
"सिद्धू जी,  आपके पास पैसा मुझसे बहुत अधिक है पर अमृतसर ईस्ट के लोगों का आशीर्वाद मेरे साथ है. हर घर दुखी है आपसे, शर्म आनी चाहिए ऐसे नेताओं को जिन्होंने अपने घर भरे हैं और लोगों के घर बर्बाद किए हैं. लोग जवाब देंगे अब, जिंदगी की सबसे करारी हार के लिए तैयार हो जाओ. "

ट्वीट देखिए :


जीवन ज्योत कौर जिस सीट से चुनाव जीती हैं,  उसके दोनों विरोधी प्रत्याशी कांग्रेस से नवजोत सिंह सिद्धू और अकाली दल से बिक्रम सिंह मजीठिया को इंगित करते हुए उन्होंने एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट वो बता रही हैं कि दो प्रस्थापित पार्टी के बड़े नेता एक औरत को हराने के लिए षड्यन्त्र रच रहे हैं. वो ट्वीट देखिए : अमृतसर ईस्ट निर्वाचन क्षेत्र काफी हद तक एक शहरी सीट है. ये सीट 2008 के परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई है. यहां पहली बार 2012 में चुनाव हुए थे.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement