The Lallantop

UP: युवक ने 8 बार डाला वोट, वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया

वीडियो वायरल होने के बाद Rahul Gandhi और Akhilesh Yadav ने BJP पर गंभीर आरोप लगाए हैं. युवक ने कैमरे पर हर बार की वोटिंग को गिनकर दिखाया है. इस दौरान शख्स को अलग-अलग कपड़ों में वोटिंग करते देखा जा सकता है.

Advertisement
post-main-image
युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. (तस्वीर: वायरल वीडियो से स्क्रीनशॉट)
author-image
संतोष शर्मा

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के एटा (Etah viral video) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो एक मतदान केंद्र का है. वीडियो में शख्स दावा कर रहा है कि उसने 8 बार वोट डाला. ऐसा दावा करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके बाद चुनाव आयोग ने इस पोलिंग बूथ पर दोबारा वोटिंग की सिफारिश की है. साथ ही पोलिंग पार्टी के सभी सदस्यों को सस्पेंड कर दिया गया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

शख्स ने 8 बार वोट डालने वाला वीडियो खुद ही रिकॉर्ड किया है. उसने कैमरे पर हर बार की वोटिंग को गिनकर दिखाया है. इस दौरान शख्स को अलग-अलग कपड़ों में वोटिंग करते देखा जा सकता है. वायरल वीडियो पहले UP के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तक पहुंचा और फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी तक. अखिलेश यादव ने इस वीडियो के साथ लिखा,

“अगर चुनाव आयोग को लगे कि ये गलत हुआ है तो वो कुछ कार्रवाई जरूर करे, नहीं तो भाजपा की बूथ कमेटी, दरअसल लूट कमेटी है.”

Advertisement

राहुल गांधी ने इस पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए लिखा,

“अपनी हार सामने देख कर भाजपा जनादेश को झुठलाने के लिए सरकारी तंत्र पर दबाव बना कर लोकतंत्र को लूटना चाहती है. कांग्रेस चुनावी ड्यूटी कर रहे सभी अधिकारियों से यह अपेक्षा करती है कि वो सत्ता के दबाव के सामने अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी न भूलें. वरना INDIA गठबंधन की सरकार बनते ही ऐसी कार्रवाई होगी कि आगे कोई भी ‘संविधान की शपथ’ का अपमान करने से पहले 10 बार सोचेगा.”

इंडिया टुडे से जुड़े संतोष शर्मा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एटा जिले के नयागांव थाने में राजन सिंह नाम के व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. राजन सिंह खिरिया के पमारान गांव का रहने वाला है. पुलिस ने राजन को गिरफ्तार कर लिया है. IPC की धारा 171F, 419 और IT एक्ट की धारा 66 एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 132, 136, 128 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement

वीडियो तब रिकॉर्ड किया गया जब फर्रुखाबाद लोकसभा सीट के लिए अलीगंज क्षेत्र में वोटिंग हो रही थी. इस सीट पर चौथे चरण में 13 मई को वोटिंग हुई थी.

चुनाव आयोग ने वोटिंग टीम के सभी सदस्यों को सस्पेंड कर दिया है. आयोग ने उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी ने बाकी चरणों में वोटिंग की प्रक्रिया का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं.

वीडियो: नेता नगरी: चार फेज के चुनाव के बाद कौन कितने पानी में? किसने बिगाड़ा केजरीवाल का खेल?

Advertisement