The Lallantop

गोरखपुर शहर से चुनाव लड़ेंगे सीएम योगी, केशव प्रसाद मौर्य की सीट का भी ऐलान

बीजेपी ने जारी की प्रत्याशियों की पहली लिस्ट.

Advertisement
post-main-image
यूपी चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री धमेंद्र प्रधान ने पीसी की.
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने शनिवार, 15 जनवरी को भाजपा के केंद्रीय कार्यालय में प्रेस को संबोधित किया. इस मौके पर बीजेपी ने पहले और दूसरे चरण के लिए प्रत्याशियों का ऐलान किया. इसके साथ ही बीजेपी ने ऐलान किया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर से चुनाव लड़ेंगे. वहीं डीप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज के सिराथू सीट से चुनाव लड़ेंगे. ये रही प्रत्याशियों की लिस्ट
बीजेपी ने कुल 107 प्रत्याशी घोषित किए हैं. 63 विधायक को टिकट दिया है वहीं, 20 विधायकों का टिकट कटा है. पार्टी की ओर से कहा गया है कि 21 नए प्रत्याशियों को टिकट दिया है.  107 में से 68% सीटें (44 OBC, 19 SC और 10 महिलायें) पिछड़ों, दलितों और महिलाओं को दिया गया है. बीजेपी ने सामान्य सीट से अनुसूचित जाति के उम्मीदवार को टिकट दिया है. चरण के लिए 57 और दूसरे चरण के लिए 48 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. इससे पहले यूपी के प्रभारी धमेंद्र प्रधान ने कहा कि योगी की सरकार ने पिछले 5 साल में दंगाइयों पर नकेल कसा है. भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसा है. प्रदेश की बहू-बेटियां रात में भी निडर होकर घूम सकती हैं. हमें पूरा भरोसा है कि 2022 के इस महापर्व में पुन: जनता हमें आशीर्वाद देगी. इससे पहले आज मायावती बसपा के 53 उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी. सपा-रालोद गठबंधन ने 29 उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए हैं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement