The Lallantop

Election Results: UP में कांग्रेस के ऑफिस पहुंची मुस्लिम महिलाएं, मांगने लगीं 1 लाख का 'गारंटी कार्ड'

UP Lok Sabha Election Results: महिलाओं तक ये खबर फैल गई थी कि देश में कांग्रेस की सरकार बन गई है. फिर क्या था, उन्होंने Congress को उनका चुनावी वादा याद दिलाया. और 1 लाख रुपये के गारंटी कार्ड के लिए पहुंच गईं.

Advertisement
post-main-image
महिलाओं ने 'गारंटी कार्ड' की मांग की. (तस्वीर साभार: इंडिया टुडे)
author-image
आशीष श्रीवास्तव

Lok Sabha Election Results: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कांग्रेस पार्टी के कार्यालय (UP Congress Office) पर महिलाओं की भीड़ लग गई. इन महिलाओं ने कांग्रेस के चुनावी वादे के तहत 1 लाख रुपये के गारंटी कार्ड की मांग की. दरअसल, किसी ने इन महिलाओं को बता दिया था कि देश में कांग्रेस की सरकार बन गई है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

देश में NDA की सरकार बनेगी. ऐसा लगभग तय ही माना जा रहा है. NDA के घटक दलों ने गठबंधन को अपना समर्थन पत्र सौंप दिया है. लेकिन इस लोकसभा चुनाव में INDIA गठबंधन के प्रदर्शन की खूब चर्चा हो रही है. INDIA गठबंधन ने अभी अपना स्टैंड स्पष्ट नहीं किया है. उन्होंने ये नहीं कहा है कि अगले पांच सालों तक वो विपक्ष की भूमिका निभाएंगे. इसके उल्ट कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राजनीतिक दलों को अपने साथ आने का संदेश दिया है. ऐसे में उत्तर प्रदेश में कुछ महिलाओं तक ये खबर फैल गई कि कांग्रेस कार्यालय पर गारंटी कार्ड का फॉर्म बांंटा जा रहा है.

4 जून को वोटों की गिनती खत्म हुई. इंडिया टुडे से जुड़े आशीष श्रीवास्तव की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 5 जून को कांग्रेस पार्टी आफिस के बाहर लाइन में लगी महिलाओं ने दावा किया कि कांग्रेस की सरकार बन गई है. और उनको 5 तारीख को यहां बुलाया गया था. कुछ महिलाओं ने ये भी दावा किया कि उन्होंने गारंटी कार्ड के लिए फॉर्म जमा किया है और उसकी रसीद भी दिखाई.

Advertisement

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव में BSP के खराब प्रदर्शन पर बोलीं मायावती- "अब से मुसलमानों को..."

कुछ औरतें ने ये भी आरोप लगाया कि उनको गारंटी कार्ड नहीं दिया जा रहा है. शबनम नाम की महिला ने कहा कि देश में कांग्रेस की सरकार बनी है इसलिए वो यहां कार्ड के लिए पहुंची हैं. रुखशर ने बताया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था कि सरकार बनी तो पैसा मिलेगा, अब हमें कार्ड का फॉर्म जमा करना है. लेकिन कुछ लोगों का कार्ड जमा हुआ है और कुछ का नहीं.

एक महिला को जब जानकारी हुई कि अभी कांग्रेस की सरकार नहीं बनी है तो उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार नहीं बनी तो बन जाएगी. लेकिन वो अगर कांग्रेस ऑफिस आ गई हैं तो फॉर्म तो जमा करना होगा.

Advertisement

लखनऊ कांग्रेस ऑफिस हेड दिनेश सिंह के मुताबिक, कांग्रेस का गारंटी कार्ड है हमने पहले बांटे थे बीच में चुनाव आयोग ने रुकवा दिया था फिर नही बांटे, और अब लोग आकर जमा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनको बुलाया नहीं गया था. सिंह ने कहा कि पहले कार्ड बांटे गए थे लेकिन अब नहीं बांटे जा रहे. हो सकता है जो कार्ड पहले बांटे गए थे वही वापस आ रहे हों.

भाजपा नेता अवनीश त्यागी ने इस मसले पर कहा कि कांग्रेस की सरकार बनी नहीं और लोग पहुंच रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ऐसे ही लूटने का काम किया है और धोखा देने का काम किया है, इसी वजह से महिलाएं आज पहुंची हैं.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: NDA और INDIA गठबंधन की मीटिंग में आज क्या तय हुआ?

Advertisement