The Lallantop

Karhal Seat Result: करहल में था अखिलेश यादव के भतीजे और जीजा में मुकाबला, किसको जीत मिली?

Karhal Result Tej Pratap: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में करहल विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रत्याशी तेज प्रताप यादव ने जीत हासिल की है. इस सीट को समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है. 2012 से लेकर अब तक यहां लगातार सपा के ही प्रत्‍याशी जीत हासिल करते आए हैं. ये सपा की लगातार पांचवीं जीत है.

Advertisement
post-main-image
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में करहल विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रत्याशी तेज प्रताप यादव ने जीत हासिल की है. (फ़ोटो-सोशल)

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में करहल विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रत्याशी तेज प्रताप यादव ने 14, 725 वोटों से जीत हासिल (Karhal Tej Pratap Result) की है. इस जीत के साथ करहल में सपा की साइकिल के लिए लगातार पांचवीं बार रास्ता दुरुस्त हुआ है.  32वें राऊंड की गिनती के बाद सपा के तेजप्रताप यादव को कुल 10,4304 वोट मिले. वहीं भाजपा के अनुजेश प्रताप सिंह को 89,579 वोट मिले. बहुजन समाज पार्टी के अवनीश कुमार शाक्य 8409 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे.

Advertisement
Election Results
सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव 14,725 वोटों से जीते (फ़ोटो-ECI)

इस उपचुनाव में कुल सात प्रत्याशी मैदान में थे. सपा और भाजपा के अलावा बसपा और निर्दलीय उम्मीदवार शामिल थे. अन्य प्रत्याशियों में बसपा के अवनीश शाक्य, सर्व समाज जनता पार्टी के सुनील मिश्रा, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के प्रदीप, सर्वजन सुखाय पार्टी के विवेक यादव और निर्दलीय उम्मीदवार सचिन कुमार शामिल थे.

क्यों दिलचस्प था इस सीट पर उपचुनाव?

करहल सीट पर राजनीतिक मुक़ाबला दो वजहों से ख़ासा दिलचस्प था. पहली वजह ये कि 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के पहले उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इसी सीट से  विधायक थे. 2022 में इस सीट पर अखिलेश यादव ने भाजपा प्रत्याशी एस पी सिंह बघेल को 67,504 वोटों से हराया था. फिर 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत के बाद उन्होंने इस्तीफ़ा दे दिया था. दूसरी वजह है इस सीट पर राजनीतिक प्रतिद्वंदियों की रिश्तेदारी. इस चुनाव में सपा के उम्मीदवार तेज प्रताप यादव पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के भतीजे हैं. वहीं उनके प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के अनुजेश यादव रिश्ते में अखिलेश यादव के जीजा लगते हैं. दरअसल, अखिलेश यादव के चचेरे भाई और आजमगढ़ से सांसद धर्मेंद्र यादव की बहन संध्या यादव की शादी अनुजेश यादव से हुई है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- Maharashtra Election Results: बाबा सिद्दीकी की हुई थी हत्या, बेटे जीशान को लोगों से कितने वोट मिले?

करहल विधानसभा उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में आती है. और, मैनपुरी लोकसभा सीट के पांच विधानसभा सीटों में से एक है. इस सीट पर पहला चुनाव 1957 में हुआ था. इसको समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है. 2012 से लेकर अब तक यहां लगातार सपा के ही प्रत्‍याशी जीत हासिल करते आए हैं. ये सपा की लगातार पांचवीं जीत है. 

वीडियो: Maharashtra Elections: गाड़ी में EVM मिली तो बवाल कट गया

Advertisement

Advertisement