The Lallantop

Saran Loksabha Result: लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य सारण लोकसभा सीट से पीछे

सारण लोकसभा सीट से लालू यादव की बेटी Rohini Acharya और बीजेपी के Rajeev Pratap Rudy के बीच मुकाबला था. इस सीट से फिलहाल BJP के राजीव प्रताप रूडी आगे चल रहे हैं.

post-main-image
सारण सीट से बीजेपी को बढ़त

बिहार की सारण लोकसभा सीट से बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी (Rajeev Pratap Rudy), राजद की उम्मीदवार रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) से आगे चल रहे हैं. इस सीट से राजीप प्रताप रूडी की बढ़त 13,590 वोटों की हो गई है. इलेक्शन कमीशन के मुताबिक राजीव प्रताप रूडी को अब तक 3,40,909 वोट मिले हैं. वहीं रोहिणी आचार्य को 3,23,505 वोट मिले हैं. रोहिणी आचार्य, लालू यादव (Lalu Yadav) की दूसरे नंबर की बेटी हैं. सारण सीट से उनके पिता लालू यादव भी सांसद रहे हैं. 

2014 और 2019 के चुनाव नतीजे 

साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में राजीव प्रताप रूडी भाजपा के टिकट पर चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचे थे. इस साल चुनाव में राजद ने लालू प्रसाद की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को अपना प्रत्याशी बनाया था. राबड़ी देवी 3,14,172 वोट पाकर दूसरे स्थान पर थी. जबकि राजीव प्रताप रूडी को 3,55,120 वोट मिले थे.

साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में सारण से राजीव प्रताप रूडी ने राजद के चंद्रिका राय को हराकर जीत दर्ज की. चंद्रिका राय लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के ससुर हैं. और बिहार के मुख्यमंत्री रहे दरोगा प्रसाद राय के बेटे हैं. इस चुनाव में राजीव प्रताप रूडी को 4,99,342 वोट और राजद के चंद्रिका राय को 3, 60, 913 वोट प्राप्त हुए थे.

सारण के जातिगत समीकरण
सारण लोकसभा क्षेत्र में राजपूत और यादव जाति की बहुलता है. इसी सामाजिक समीकरण के कारण राजनीतिक दल अक्सर यहां से यादव या फिर राजपूत उम्मीदवार को टिकट देते हैं.            बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, सारण लोकसभा क्षेत्र में सबसे अधिक यादवों की आबादी 25 प्रतिशत है. यहां राजपूत 23%, वैश्य वोटर 20 प्रतिशत, मुस्लिम 13 प्रतिशत और दलित 12 प्रतिशत हैं. सारण से बनिया, मुस्लिम और दलितों भी उम्मीदवारों की जीत-हार में प्रमुख भूमिका निभाते रहे हैं.

ये भी पढ़ें - 

कौन चुनाव लड़ रहा है?
इंडिया गठबंधन की हिस्सा राजद के तरफ लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य पहली बार चुनावी मैदान में हैं. रोहिणी आचार्य लालू यादव के नौ बच्चों में दूसरे नंबर की संतान हैं. रोहिणी की शादी समरेश सिंह से हुई थी. समरेश सिंह सिंगापुर में ही आईटी सेक्टर में नौकरी करते हैं. सिंगापुर में अपने परिवार के साथ घरेलू ज़िंदगी गुज़ारने वाली रोहिणी सोशल मीडिया पर काफ़ी सक्रिय रही हैं. वो भारत के सियासी मुद्दों पर अक्सर सोशल मीडिया पर केंद्र सरकार पर हमलावर दिखती हैं. रोहिणी अपने पिता लालू प्रसाद को किडनी डोनेट करने के बाद से चर्चा में आई थी. 

वहीं बीजेपी ने इस सीट से मौजूदा सांसद राजीव प्रताप रूडी पर एक बार फिर से भरोसा जताया है. राजीव प्रताप रूडी अटल बिहारी वाजपेई सरकार और मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में मंत्री रहे हैं. 

लालू परिवार की पारंपरिक सीट

सारण सीट को लालू प्रसाद यादव का गढ़ माना जाता है. वो 4 बार इस सीट से सांसद रहे हैं. 1977 में पहली बार लालू प्रसाद यादव इसी इलाके से जीतकर लोकसभा पहुंचे थे. तब उन्होंने भारतीय लोकदल के टिकट पर चुनाव जीता था. उस समय इस सीट का नाम छपरा था. साल 2004 में यहां से लालू प्रसाद यादव ने बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी को हराया था.  आखिरी बार 2009 में लालू यादव ने इस सीट से लोकसभा चुनाव जीता था. उस समय भी लालू यादव का मुकाबला राजीव प्रताप रूडी से ही हुआ था. साल 2008 में परिसीमन के बाद इस सीट का नाम ‘सारण’ लोकसभा सीट हो गया.

वीडियो: सिंगापुर से लौटी लालू की बेटी रोहिणी को सारण से टिकट क्यों दिया जा रहा है?