The Lallantop

RJD ने 2 विधायकों सहित 27 नेताओं को पार्टी से निकाल दिया, इस बड़ी कार्रवाई की वजह क्या है?

Bihar Election 2025: RJD से निकाले गए नेताओं में वर्तमान विधायक से लेकर कई पूर्व विधायक तक शामिल हैं.

Advertisement
post-main-image
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का बड़ा एक्शन. (फोटो: आजतक)

बिहार चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने बड़ा एक्शन लिया है. पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाते हुए 27 नेताओं को छह साल के लिए पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. इन नेताओं में वर्तमान विधायक से लेकर कई पूर्व विधायक तक शामिल हैं. इससे पहले जनता दल (यूनाइटेड) ने भी अपने 16 बागी नेताओं को इसी तरह पार्टी से निकाल दिया था. जिसके कुछ दिनों बाद अब RJD ने भी कड़ी कार्रवाई की है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, 27 अक्टूबर को जारी एक आधिकारिक बयान में, RJD के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने इसका ऐलान किया. उन्होंने बताया कि इन नेताओं ने या तो निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था या पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ प्रचार किया था. निकाले गए नेताओं में राज्य और जिला स्तर के प्रमुख पदाधिकारी भी शामिल हैं.

इस लिस्ट में सारण जिले की परसा विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक छोटे लाल राय का नाम भी शामिल है. राय कई सालों से पार्टी से जुड़े हुए थे. उन्होंने 2020 में JDU के चंद्रिका राय को 17,000 से ज्यादा वोटों के अंतर से हराकर यह सीट जीती थी. हालांकि, इससे पहले वे JDU के बैनर तले भी इस सीट से विधायक रह चुके हैं.

Advertisement

एक और चौंकाने वाला नाम नवादा जिले के गोविंदपुर से मौजूदा विधायक मोहम्मद कामरान का है. कामरान ने 2020 में यह सीट 33,000 से ज्यादा वोटों के अंतर से जीती थी. 

कई पूर्व विधायकों का नाम भी शामिल

लिस्ट में कटिहार से राम प्रकाश महतो, मुजफ्फरपुर से अनिल सहनी, बड़हरा से सरोज यादव और नरपतगंज से अनिल यादव जैसे पूर्व विधायक भी शामिल हैं. मुजफ्फरपुर से पूर्व विधान परिषद सदस्य गणेश भारती को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.

वरिष्ठ संगठन नेताओं को भी नहीं बख्शा गया है. सारण जिले के सेनपुर से प्रदेश महासचिव सुरेंद्र प्रसाद यादव और वैशाली से प्रदेश महासचिव अनिल चंद्र कुशवाहा को भी पार्टी से निकाल दिया गया है. बताते चलें कि कुशवाहा तीन दशक तक RJD में रहने के बाद पहले ही भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो चुके हैं.

Advertisement

जिला स्तरीय पदाधिकारी

  • राम सखा महतो – जिला महासचिव, चेरिया बरियारपुर
  • संजय राय – जिला महासचिव, वैशाली
  • कुमार गौरव – उपाध्यक्ष, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, दरभंगा
  • राजीव कुशवाहा – जिला महासचिव, दरभंगा
  • रितु जायसवाल – परिहार (महिला प्रकोष्ठ की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष)
  • पूनम देवी गुप्ता – जिला अध्यक्ष, महिला प्रकोष्ठ, मोतिहारी

ब्लॉक स्तर के पदाधिकारी

  • रामनरेश पासवान – ब्लॉक अध्यक्ष, चिरैया (पूर्वी चंपारण)
  • अशोक चौहान – ब्लॉक अध्यक्ष, पताही (पूर्वी चंपारण)

ये भी पढ़ें: 'मरना कबूल है, उस पार्टी में दोबारा नहीं जाएंगे...', तेजप्रताप ने RJD में वापसी का सवाल ही नकार दिया

JDU ने भी लिया था एक्शन

इसी महीने JDU ने भी इसी तरह का एक्शन लिया था. पार्टी ने गोपालपुर से मौजूदा विधायक गोपाल मंडल, दो पूर्व मंत्रियों समेत 16 नेताओं को पार्टी से निकाल दिया था. यह एक्शन उन बागी नेताओं की वजह से लिया गया, जो निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे या आधिकारिक NDA उम्मीदवारों का विरोध कर रहे थे.

बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को हो रहे हैं, जिसके नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. विपक्षी गठबंधन की प्रमुख पार्टी RJD ने 20 अक्टूबर को 143 सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान किया था. गठबंधन ने तेजस्वी यादव को अपना मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है.

वीडियो: बिहार के लोगों में योगी की मांग, कन्हैया कुमार और प्रशांत किशोर पर विचार क्या है?

Advertisement