BJP का घोषणापत्र और राहुल की तस्वीर इस वजह से ट्रोल हो गई
राजनाथ सिंह बिहार जाके पूर्णिया में फंस गइलें
बार-बार पूछा, लेकिन किसी किसान ने हाथ नहीं उठाया.
Advertisement

राजनाथ सिंह ने बिहार के पूर्णिया में रैली को संबोधित किया.
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह 10 अप्रैल को बिहार के पूर्णिया में थे. पूर्णिया के धमदाहा उच्च विद्यालय में एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. इसी दौरान उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए पूछा कि आप लोगों के खाते में 2000 रुपए की पहली किस्त आई कि नहीं आई. पब्लिक की ओर से जो जवाब मिला उसने केंद्रीय गृहमंत्री को शर्मिंदा कर दिया. क्या है मामला:
राजनाथ सिंह मोदी सरकार की उपलब्धियां गिना रहे थे. उन्होंने आयुष्मान भारत योजना की बात की. इसके बाद किसानों को हर साल मिलने वाले 6000 रुपए की बात की. राजनाथ सिंह ने कहा-मेरे किसान भाइयों सुन लेना, आपको अभी 2000 रुपए की पहली किस्त मिल गई है कि नहीं. दो हेक्टेयर से कम जमीन वालों को मिली है कि नहीं?.पब्लिक की ओर से आवाज आती है नहीं. राजनाथ सिंह कहते हैं, कुछ लोगों को मिली है कि नहीं. आवाज आती है नहीं. राजनाथ सिंह कहते हैं-नहीं ऐसा कैसे हो सकता है. गृहमंत्री कहते हैं जिनको मिली है वो अपने हाथ ऊपर उठाइए. जिनको मिली है केवल वही उठाएं. किसी को मिला है. कोई हाथ नहीं उठता. इसके बाद राजनाथ सिंह मंच पर बैठे नेताओं से पूछते हैं क्यों भाई नहीं मिली है.
राजनाथ सिंह एक बार फिर कहते हैं जिनको मिला है मुठ्ठी बांध के हाथ उठाइए. पब्लिक में से आवाज आती है नहीं मिला है, नहीं मिला है. एक बार फिर राजनाथ सिंह पीछे मुड़ते हैं और पूछते हैं कि नहीं मिला है? कैमरा जनता की ओर मुड़ता है. लोग कहते हैं फंस गइले (फंस गए) राजनाथ सिंह मंच से बोलना जारी रखते हैं. कहते हैं कि देशभर को दे रहे हैं. जिन किसानों के पास दो हेक्टेयर से कम जमीन है उनको प्रधानमंत्री जी ने 2000 रुपए की पहली किस्त उनके बैंक खाते में डाली है. राजनाथ सिंह बार बार पूछते रहे, लेकिन उनकी रैली में मौजूद किसी भी किसान को 2000 रुपए की पहली किस्त नहीं मिली थी. राजनाथ सिंह ने इसकी जांच कराने की बात कही. गरीबी के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा
राजनाथ सिंह ने बांका, पूर्णिया, मधेपुरा और अररिया में सभा को संबोधित किया. उन्होंने गरीबी के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि पहले इंदिरा गांधी, फिर राजीव गांधी और अब राहुल गांधी गरीबी खत्म करने की बात कह रहे हैं. राजनाथ सिंह ने कहा कि राजीव गांधी ने खुद माना था कि दिल्ली से एक रुपए भेजने पर जनता के पास 15 पैसे ही पहुंचते हैं. हमारी सरकार आपके खाते में पैसा डालती है तो पूरा का पूरा पैसा लोगों के खाते में पहुंचता है.
BJP का घोषणापत्र और राहुल की तस्वीर इस वजह से ट्रोल हो गई
BJP का घोषणापत्र और राहुल की तस्वीर इस वजह से ट्रोल हो गई
Advertisement
Advertisement
Advertisement