2. प्रत्याशी- कांग्रेस से पुष्पेंद्र भारद्वाज, भाजपा से अशोक लाहोटी, भारत वाहिनी पार्टी से घनश्याम तिवाड़ी
3. मुद्दे- रोजगार, स्थानीय विकास (कहा जा रहा है घनश्याम तिवाड़ी और वसुंधरा की अदावत के चलते काम नहीं हुए)
4. सीट की दिलचस्प बात- 1. कांग्रेस और बीजेपी के उम्मीदवार राजस्थान यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के अध्यक्ष रहे हैं. अशोक लाहोटी जयपुर नगर निगम के मेयर हैं. ऐसे में वहां जो नगर निगम के काम नहीं हुए हैं वो अशोक लाहोटी के खिलाफ जा रहे हैं. इसी के चलते एक कॉलोनी में लोगों ने विरोध करते हुए बीजेपी के लोगों को लाठियां दिखाईं और घुसने नहीं दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ.

अशोक लाहोटी.
2. घनश्याम तिवाड़ी ने चुनाव से पहले बीजेपी छोड़कर भारत वाहिनी नाम से अलग पार्टी बनाई और खुद यहां से चुनाव लड़ रहे हैं. पिछले पांच साल वसुंधरा से अदावत के चलते यहां स्थानीय काम नहीं हुए हैं. इसी वजह से घनश्याम तिवाड़ी के लिए मुश्किलें हैं.

घनश्याम तिवारी.
3. ये ऐसी सीट थी जहां पर जीत, हार के अलावा तीसरे नंबर के बारे में भी अंदाज नहीं लगाया जा सकता था.
5. नतीजा- 35,405 वोट से लाहोटी जीते.
लाहोटी- 107947 वोट
भारद्वाज- 72542 वोट
तिवाड़ी- 17371 वोट
6. वीडियो- घनश्याम तिवाड़ी और वसुंधरा राजे की अदावत की असल कहानी