The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

पंजाब चुनाव के लिए आई कांग्रेस की लिस्ट, CM चन्नी और सिद्धू यहां से लड़ेंगे चुनाव

86 उम्मीदवारों की इस लिस्ट में सोनू सूद की बहन को भी टिकट दिया गया है.

post-main-image
बताया जा रहा है कि नवजोत सिंह सिद्धू नहीं चाहते थे कि चरणजीत सिंह चन्नी के भाई को टिकट मिले.
कांग्रेस पार्टी ने आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. 86 उम्मीदवारों की इस लिस्ट में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू का भी नाम है. चरणजीत सिंह चन्नी जहां चमकौर साहिब सीट से चुनाव लड़ेंगे, वहीं नवजोत सिंह सिद्धू अमृतसर पूर्व सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे. इस लिस्ट में पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा का भी नाम है. रंधावा डेरा बाबा नानक सीट से चुनाव लड़ेंगे. एक्टर सोनू सूद की बहन मालविका सूद को भी कांग्रेस ने टिकट दिया है. वो मोगा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी. कांग्रेस ने पॉपुलर पंजाबी सिंग सिद्धू मूसेवाला को भी टिकट दिया है. वो मानसा सीट से चुनौती पेश करेंगे. लिस्ट के प्रमुख चेहरों के नाम इस तरह हैं- राजा अमरिंदर- गिद्दरबाहा तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा- फतेहगढ़ चूड़ियां विजय इंदर सिंगला- संगरूर कुलजीत नागरा- फतेहगढ़ साहिब जगविंदर पाल सिंह जग्गा- मजीठा राज कुमार वेरका- अमृतसर पश्चिम मनप्रीत सिंह बादल- बठिंडा अर्बन परमिंदर सिंह पिंकी- फिरोजपुर सिटी कुशलदीप सिंह- फरीदकोट बलबीर सिंह सिद्धू- एस ए एस नगर परगट सिंह- जालंधर कैंट सुंदर अरोड़ा- होशियारपुर डॉक्टर धर्मवीर अग्निहोत्री- तरण तारण बरिंदरजीत सिंह- गुरुदासपुर चन्नी और सिद्धू के बीच खींचतान? इससे पहले खबरें थीं कि पंजाब चुनाव में सीएम पद की दावेदारी को लेकर चरणजीत सिंह चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू में खींचतान चल रही है. दोनों ही पार्टी के ऊपर सीएम चेहरे का ऐलान करने का दबाव बना रहे थे. मीडिया के सामने खुद को इस पद के दावेदार के तौर पर पेश भी कर रहे थे. चन्नी ने तो ये तक कह दिया था कि जब-जब कांग्रेस बिना सीएम चेहरे की घोषणा किए हुए लड़ती है, हार जाती है. चन्नी ने यह भी कहा कि वो एक लोकप्रिय नेता हैं और लोग उनसे मिलने को उतावले रहते हैं. दूसरी तरफ सिद्धू ने भी कहा कि पार्टी हाईकमान यह तय नहीं कर सकता कि सीएम कौन होगा. उन्होंने कहा कि पंजाब की जनता तय करेगी कि सीएम कौन बनेगा. जिसके पास जनता के लिए एजेंडा होगा, जनता उसे ही चुनेगी. टिकट बंटवारे को लेकर भी सिद्धू और चन्नी के बीच मनमुटाव की खबरें आईं. बीते हफ्ते ही सिद्धू के खिलाफ चन्नी सरकार के चार मंत्रियों ने दिल्ली में पार्टी आलाकमान से शिकायत की थी. पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर रंधावा, भारत भूषण आशु, परगट सिंह और अमरिंदर सिंह वडिंग ने दिल्ली में पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात कर सिद्धू की बयानबाजी पर लगाम लगाने की मांग की थी. बैठक के बाद रंधावा ने यह भी बताया था कि पंजाब विधानसभा चुनाव कांग्रेस के नाम पर लड़ा जाएगा. पार्टी ही चुनाव प्रचार में चेहरा रहेगी. पंजाब विधानसभा के लिए मतदान 14 फरवरी को होगा. एक ही चरण में होने वाले इस चुनाव का परिणाम बाकी के चार राज्यों के साथ 10 मार्च को आएगा.