The Lallantop

10 साल तक बैंक की नौकरी करने वाला ये नेता मिनिस्टर बन गया

राजस्थान की बंपर जीत में इनका बड़ा हाथ था.

Advertisement
post-main-image
प्रकाश जावड़ेकर.
नाम- प्रकाश जावड़ेकर. कहां से सांसद हैं- मध्यप्रदेश से राज्यसभा सांसद. कहां के रहने वाले हैं- पुणे. कौनसा मंत्रालय मिला- पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय.
मंत्रालय देने की वजह- मोदी सरकार पार्ट 1 में भी मंत्री रह चुके हैं. HRD मिनिस्टर के तौर पर काम सराहनीय रहा है. शिवसेना और बीजेपी के बीच में कड़ी माने जाते हैं. राजस्थान में बीजेपी को सभी 25 सीटें मिलीं जिनके पीछे प्रकाश जावड़ेकर का भी हाथ है. वो चुनावों के दौरान राजस्थान के प्रभारी बनाए गए थे. जीत के बाद उन्हें बड़ी ज़िम्मेदारी मिलना तय था. राजस्थान में बड़े नेताओं को बीजेपी में शामिल कराने के लिए कड़ी मशक्कत की. किरोड़ी लाल मीणा, हनुमान बेनीवाल और कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला जैसे नेताओं को बीजेपी में लेकर आए या उनसे गठबंधन किया. राजस्थान में कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद वो एक भी सीट नहीं जीत पाई जिसका सीधा संबंध प्रकाश जावड़ेकर से है. फन फैक्ट- प्रकाश जावड़ेकर इमरजेंसी के दौरान 13 महीने तक जेल में रहे. फुल टाइम पॉलिटिशियन बनने से पहले जावड़ेकर बैंक ऑफ़ महाराष्ट्रा में काम करते थे. जहां वो करीब 10 साल तक रहे.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement