The Lallantop

ओखला से अमानतुल्लाह खान जीते, दूसरे नंबर पर कौन?

Okhla Polls Result: दक्षिण दिल्ली की ओखला सीट पर Amanatullah Khan AAP से चुनावी मैदान में थे, जो अब विधायक हैं. वहीं, AIMIM से Shifa Ur Rehman, बीजेपी से Manish Chaudhary और कांग्रेस से Ariba Khan ताल ठोक रहे थे.

Advertisement
post-main-image
ओखला की दिलचस्प लड़ाई अमानतुल्लाह के नाम. (फ़ोटो- सोशल मीडिया)

दिल्ली चुनाव नतीजों के बीच ओखला सीट (Okhla Seat Result) पर काफ़ी नज़रें थीं. अब यहां से आम आदमी पार्टी (AAP) के कैंडिडेट अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) को जीत मिल गई है. उन्हें 88,943 वोट मिले हैं. वहीं, BJP के मनीष चौधरी (Manish Chaudhary) 65,304 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे. यानी जीत-हार का अंतर 23,639 वोटों का रहा. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के कैंडिडेट शिफा-उर रहमान (Shifa Ur Rehman) तीसरे नंबर पर और और Congress की अरीबा खान (Ariba Khan) चौथी नंबर पर रहे.

Advertisement

ओखला में इस चुनाव में वोटिंग परसेंटेज़ 54.9% रहा. अमानतुल्लाह खान लगातार 2 बार से विधायक हैं और अब तीसरे बार चुन लिये गए हैं. इससे पहले, उन्होंने BJP के ब्रह्म सिंह को दोनों बार चुनावी मैदान में पटखनी दी थी. 2020 में 71,827 वोटों से. वहीं, 2015 में 64,532 वोटों से. इससे पहले तक ओखला में कांग्रेस का दबदबा हुआ करता था.

ये भी पढ़ें - EC ने AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को अयोग्य घोषित किया था?

Advertisement

बीते दिनों, अमानतुल्लाह खान पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था. न्यूज़ एजेंसी PTI ने पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया था 4 फरवरी, 2025 की रात बटला हाउस इलाक़े में स्टिकर और चुनाव सामग्री वितरित करने के एक कथित वीडियो सामने आया था. ऐसे में वीडियो और उसके बाद की जांच के आधार पर जामिया नगर पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई.

ये भी पढ़ें- Delhi Elections: मुस्लिम बहुल सीटों का क्या है हाल?

अमानतुल्लाह खान को सितंबर, 2024 में कथित मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया गया था. आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान ने बीते दिनों लल्लनटॉप को इंटरव्यू दिया था. इस दौरान, उन्होंने भ्रष्टाचार के आरोपों, वक्फ बोर्ड और चुनाव समेत कई मुद्दों पर बात की थी. साथ ही, कांग्रेस उम्मीदवार अरीबा खान ने लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में ओखला के हाल, ताऊ आरिफ मोहम्मद खान और AAP की राजनीति पर बात की थी.

Advertisement

वहीं, असदुद्दीन ओवैसी ने ओखला के मुस्लिम बहुल इलाक़ों में AIMIM के शिफा उर रहमान के लिए प्रचार किया था. वो दूसरे नंबर पर रहे. बता दें, शिफा उर रहमान 2020 के दंगों में भी आरोपी हैं.

वीडियो: अमानतुल्लाह खान इंटरव्यू: भ्रष्टाचार के आरोपों, वक्फ बोर्ड और चुनाव पर बहुत कुछ कह गए केजरीवाल के करीबी

Advertisement