The Lallantop

अब अखिलेश ने भी उठाए EVM पर सवाल, BJP की जीत पर अमेरिका-जापान का नाम क्यों लिया?

मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में BJP की जीत के बाद अखिलेश यादव ने EVM की जगह बैलट पेपर से चुनाव कराने की बात कही है.

Advertisement
post-main-image
अखिलेश यादव ने उठाए पर EVM सवाल (PTI)

चार राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आए. जहां तेलंगाना को छोड़कर बाकी सभी राज्यों में BJP ने आसानी से बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. नतीजों के सामने आने के बाद से ही विपक्षी पार्टियां लगातार BJP पर हमलावर हैं. विपक्षी पार्टियों की तरफ से EVM को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. पहले मायावती, फिर संजय राउत और अब समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव ने भी इसको लेकर सवाल खड़े किए हैं.

अखिलेश यादव ने EVM को लेकर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि अमेरिका और जापान की तरह भारत में भी बैलट पेपर से चुनाव होना चाहिए. उन्होंने कहा,

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

“लोकतंत्र मजबूत तब ही होगा जब चुनाव अमेरिका और जापान की तरह होंगे. वहां वोटों की काउंटिग महीनों में होती है. अगर वोट एक महीना में डलता है, तो  काउंटिंग भी एक महीने होती है. अगर अमेरिका और जापान में बैलट पेपर की व्यवस्था है, तो हमें भी वही अपनाना चाहिए. आखिर किस बात की जल्दी रहती है भाई. काउंटिंग समय लेकर करें, एकदम तुरंत नहीं.”

ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने कहा गद्दार, सिंधिया बोले वफादार, नतीजा क्या रहा?

Advertisement
मायावती ने उठाए सवाल

इससे पहले मायावती ने सवाल उठाते हुए कहा था कि जो चुनाव नतीजे सामने आए हैं, उनका गले से नीचे उतर पाना बहुत मुश्किल है. उन्होंने X पोस्ट कर लिखा,

"विधानसभा चुनाव के परिणाम एक पार्टी के पक्ष में एकतरफा होने से सभी लोगों का शंकित, अचंभित व चिंतित होना स्वाभाविक है. क्योंकि, चुनाव के पूरे माहौल को देखते हुए ऐसा विचित्र परिणाम लोगों के गले के नीचे उतर पाना बहुत मुश्किल है.''

मायावती ने आगे लिखा,

Advertisement

"पूरे चुनाव के दौरान माहौल एकदम अलग व कांटे के संघर्ष जैसा दिलचस्प था. लेकिन चुनाव परिणाम उससे बिल्कुल अलग होकर पूरी तरह से एकतरफा हो जाना, यह ऐसा रहस्यात्मक मामला है जिसपर गंभीर चिंतन व उसका समाधान जरूरी है. लोगों की नब्ज पहचानने में भयंकर 'भूल-चूक' चुनावी चर्चा का नया विषय है.''

वहीं शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा,

''चार राज्यों में जनता का जनादेश आ चुका है. तेलंगाना में अलग जनादेश है और बाकी तीन राज्यों में अलग. BJP ने भारी जीत दर्ज की. जनादेश का स्वागत किया जाना चाहिए. लेकिन हम हमेशा कहते हैं- लोगों के मन में संदेह है कि यह कैसे संभव है, खासकर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में. हम कहते हैं कि अगर संदेह है, तो उसे दूर कर दो. एक चुनाव बैलेट पेपर के जरिए हो. बस एक चुनाव- और इससे लोगों का संदेह दूर हो जाएगा."

बताते चलें कि अखिलेश यादव ने वाराणसी में लोकसभा चुनाव 2024 का शंखनाद किया. उन्होंने 'हर घर बेरोजगार-मांगे रोजगार' नारा देकर मिशन 2024 की शुरुआत की.

वीडियो: नरोत्तम मिश्रा की सीट पर चौंकाने वाले नतीजे, ऐसा तो शिवराज सिंह चौहान ने भी नहीं सोचा होगा

Advertisement