The Lallantop

'कुंभ को फालतू बताया,अब अंग्रेजों का हैलोवीन मना रहे', बच्चों के साथ लालू की फोटो BJP को क्यों चुभी?

Bihar Election 2025: वायरल वीडियो में Lalu Yadav अपने नाती-पोतियों के साथ हैलोवीन मनाते दिख रहे हैं. अब BJP ने लालू यादव के उस बयान का हवाला देते हुए उन्हें घेर लिया है, जिसमें उन्होंने Mahakumbha को फालतू बताया था.

Advertisement
post-main-image
वायरल वीडियो में लालू यादव, बच्चों के साथ हंसते-मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. (फोटो: X)

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में लालू अपने पोते-पोतियों के साथ हैलोवीन (Halloween) मनाते दिख रहे हैं. बच्चे डरावने कॉस्ट्यूम पहने हैं और लालू यादव उनके साथ हंसते-मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. अब इस वीडियो को लेकर BJP ने उन पर निशाना साधा है. पार्टी ने उनके पिछले बयान का हवाला देते हुए उन्हें घेर लिया, जिसमें उन्होंने महाकुंभ मेले को ‘फालतू’ बताया था.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

31 अक्टूबर को लालू यादव की बेटी और राजद नेता रोहिणी आचार्य ने हैलोवीन इवेंट की कुछ तस्वीरें और वीडियो साझा करते हुए लिखा, “सभी को हैलोवीन की शुभकामनाएं.”

lalu yadav halloween celebration
(फोटो: X/@rohiniacharya2)

वीडियो में लालू यादव अपने पोते-पोतियों के साथ खेलते और तस्वीरें लेते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
BJP ने साधा निशाना

लालू यादव पर निशाना साधते हुए भाजपा किसान मोर्चा (BJPKM) ने X पर पोस्ट किया,

मत भूलना बिहारवासियों. ये वही लालू यादव हैं जिन्होंने आस्था और अध्यात्म के महाकुंभ को फालतू बताया था और अंग्रेजों का त्योहार हैलोवीन मना रहे हैं. जो आस्था पर करेगा चोट, बिहार की जनता नहीं देगी उसको वोट.

lalu yadav halloween celebration
(फोटो: X)

बताते चलें कि फरवरी में, लालू यादव ने महाकुंभ मेले पर बयान देते हुए कहा था, “कुंभ का क्या मतलब है, फालतू है कुंभ.” लालू ने यह बयान नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ पर प्रतिक्रिया देते हुए दिया था, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई थी और कई घायल हो गए थे.

Advertisement

ये भी पढ़ें: लालू यादव के कुंभ वाले बयान पर NDA का पलटवार, सनातन विरोधी बताते हुए माफी की मांग की

हैलोवीन है क्या?

हर साल 31 अक्टूबर को मनाया जाने वाला हैलोवीन, पश्चिम का एक खास त्योहार है. इसकी शुरुआत बहुत पुराने समय में सेल्टिक लोगों के समाहिन नाम के त्योहार से हुई थी. उस वक्त इसे फसल कटने और सर्दी शुरू होने का समय माना जाता था. लोग मानते थे कि इस दिन जीवित और मृतकों की दुनिया के बीच की दूरी कम हो जाती है.

आज हैलोवीन एक मजेदार त्योहार बन गया है. लोग डरावने कपड़े पहनते हैं, बच्चे मिठाई मांगने जाते हैं, इसे ‘ट्रिक-ऑर-ट्रीट’ भी कहा जाता है. लोग कद्दू में चेहरे बनाते हैं और डरावनी सजावट व पार्टियों का मजा लेते हैं.

वीडियो: राजधानी: क्या नीतीश कुमार फिर से लालू यादव के साथ चले जाएंगे?

Advertisement