The Lallantop

जिस सीट पर BJP ने लगातार 6 बार के विधायक का टिकट काटा, वहां बड़ा उलटफेर हो गया

क्या हुआ इस चुनाव में?

Advertisement
post-main-image
वाघोडिया से निर्दलीय प्रत्याशी धर्मेंद्र सिंह वाघेला (फोटो: फेसबुक) और BJP प्रत्याशी अश्विन पटेल (फोटो: ट्विटर)

गुजरात (Gujarat) की वाघोडिया (Vaghodia) विधानसभा सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार धर्मेंद्र सिंह वाघेला ने जीत हासिल की है. यहां दूसरे नंबर पर बीजेपी (BJP) के प्रत्याशी अश्विनभाई पटेल रहे. धर्मेंद्र सिंह वाघेला ने BJP के अश्विनभाई पटेल को 14,006 वोटों से मात दी है. धर्मेंद्र सिंह वाघेला पिछले विधानसभा चुनाव में दूसरे नंबर पर रहे थे. 2017 में उन्हें बीजेपी (BJP) की ओर से मधु श्रीवास्तव ने हराया था.

Advertisement
6 बार MLA रहे मधु श्रीवास्तव को BJP ने टिकट नहीं दिया था

वाघोडिया गुजरात के वडोदरा जिले में आता है. इस सीट पर साल 1998 से लगातार BJP का कब्जा रहा है. चुनाव की शुरुआत से ही इस बात चर्चा थी कि क्या बीजेपी इस बार वाघोडिया जीत पाएगी. इसकी वजह ये थी कि BJP की ओर से जिस उम्मीदवार ने इस सीट पर लगातार चुनाव जीता, उन्हें इस बार पार्टी ने टिकट नहीं दिया. 

बीजेपी ने विधायक मधु श्रीवास्तव को टिकट नहीं दिया था. इससे नाराज मधु श्रीवास्तव निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में उतरे थे. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मधु श्रीवास्तव का पत्ता काटते हुए इस बार अश्विनभाई पटेल को टिकट दिया. अश्विन पटेल बीजेपी के वडोदरा जिला अध्यक्ष हैं. कांग्रेस की ओर से वडोदरा से सांसद रहे सत्यजीत सिंह गायकवाड और आम आदमी पार्टी (AAP) की ओर से गौतम राजपूत ने चुनाव लड़ा. 

Advertisement

चुनाव आयोग के मुताबिक वाघोडिया सीट पर धर्मेंद्र सिंह वाघेला को 77,905 वोट मिले हैं. दूसरे नंबर रहे BJP के अश्विनभाई पटेल को 63,899 वोट मिले हैं. तीसरे नंबर पर कांग्रेस के सत्यजीत सिंह गायकवाड रहे, उन्हें 18,870 वोट मिले हैं. वहीं 6 बार के विधायक रहे मधु श्रीवास्तव चौथे नंबर पर रहे, उन्हें 14,645 वोट मिले हैं.

वाघोडिया में रहा है BJP का कब्जा, इस बार टूटा जीत का सिलसिला

वाघोडिया सीट पर गैर गुजराती मतदाताओं की संख्या काफी ज्यादा है. यहां मतदाताओं की संख्या 2 लाख 28 हजार 946 है. इस विधानसभा सीट पर 1962 से 2017 तक 13 चुनाव हो चुके हैं. 2022 से पहले, पिछले 5 चुनावों में BJP ने लगातार जीत हासिल की है. 

वाघोडिया विधानसभा सीट पर 1998 से BJP की ओर से मधु श्रीवास्तव का दबदबा रहा है. मधु श्रीवास्तव इस सीट पर पहली बार 1995 में निर्दलीय विधायक चुने गए थे. इसके बाद वह BJP में शामिल हो गए. मधु श्रीवास्तव को दबंग नेता के तौर पर जाना जाता है. वो अपने विवादित बयानों के कारण भी अकसर चर्चा में रहते हैं. साल 2002 के दंगों में बेस्ट बेकरी केस में मधु श्रीवास्तव का नाम आया था.

Advertisement

2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव में BJP की ओर से जीतने वाले मधु श्रीवास्तव को 63 हजार 49 वोट मिले थे. इस चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार धर्मेंद्र सिंह वाघेला दूसरे नंबर पर थे. उन्हें 52 हजार 734 वोट मिले थे. वाघोडिया विधानसभा सीट पर 2012 के चुनाव में बीजेपी के मधु श्रीवास्तव को 65 हजार 851 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के जयेश पटेल को 60 हजार 63 वोट मिले थे. 

वीडियो: गुजरात चुनाव 2022: वडोदरा में मिले किन्नरों ने बताया चुनाव का सच

Advertisement