The Lallantop

Delhi Chunav 2025: ग्रेटर कैलाश से 3188 वोटों से हारे सौरभ भारद्वाज, कांग्रेस कैंडिडेट को मिले 6711 वोट

Greater Kailash Election Results Live: ग्रेटर कैलाश दिल्ली की हाई प्रोफाइल सीट मानी जाती हैं. इस सीट से पिछले तीन विधानसभा चुनाव से लगातार Saurabh Bharadwaj को ही जीत मिली है.

Advertisement
post-main-image
ग्रेटर कैलाश दिल्ली की हाई प्रोफाइल सीट मानी जाती हैं (फोटो: आजतक)

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) को तगड़ा झटका लगा है (Delhi Election Results). ग्रेटर कैलाश सीट से AAP के सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bharadwaj) चुनाव हार गए हैं. वहीं, BJP प्रत्याशी शिखा राय (Shikha Rai) ने करीब 3 हजार के अंतर से जीत दर्ज की है. ये सीट दिल्ली की हाई प्रोफाइल सीट मानी जाती हैं. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

चुनाव आयोग के मुताबिक, BJP की शिखा राय को 49,594 वोट मिले हैं. वहीं, सौरभ भारद्वाज को 46,406 वोट मिले हैं. दोनों उम्मीदवारों के बीच जीत-हार का फासला 3188 वोटों का रहा. कांग्रेस ने यहां से गर्वित सिंघवी को चुनावी मैदानी में उतारा था. उन्हें 6711 वोट मिले. 

Greater Kailash Election Results
Greater Kailash Election Results ECI

दूसरी तरफ, AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से चुनाव हार गए है. बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने यहां 3182 वोटों से जीत हासिल की है. केजरीवाल का यह चौथा चुनाव था और वे पहली बार चुनाव हारे हैं. वहीं, आतिशी कालकाजी सीट से जीत गई है और मनीष सिसोदिया, जंगपुरा सीट से करीबी अंतर से हार गए हैं. 

Advertisement
2020 में दी थी ‘शिकस्त’

इस सीट से पिछले तीन विधानसभा चुनाव से लगातार सौरभ भारद्वाज को ही जीत मिल रही हैं. 2020 के विधानसभा चुनाव में सौरभ भारद्वाज ने शिखा राय को 16,809 वोटों से शिकस्त दी थी. वहीं, 2015 के विधानसभा चुनाव में सौरभ भारद्वाज के सामने BJP के उम्मीदवार राकेश कुमार गुलिया थे. इस चुनाव में सौरभ भारद्वाज को 57,589 वोट मिले थे. बीजेपी उम्मीदवार गुलिया को 43,006 वोट मिले थे. यानी सौरभ भारद्वाज ने 14,583 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी.  

2013 के विधानसभा चुनाव में सौरभ भारद्वाज ने BJP के उम्मीदवार अजय कुमार मल्होत्रा को हराया था. उस चुनाव में सौरभ भारद्वाज को 43,097, अजय कुमार मल्होत्रा को 30,005 वोट मिले थे. सौरभ भारद्वाज ने 13,092 से जीत हासिल की थी.

दिल्ली चुनाव के लिए वोटों की गिनती के सारे लाइव ट्रेंड्स और परिणाम के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
किस पेशे से आते हैं ये उम्मीदवार?

आम आदमी पार्टी के सौरभ भारद्वाज पेशे से कंप्यूटर साइंस इंजीनियर और वकील हैं. BJP की शिखा राय भी पेशे से वकील हैं. शिखा को BJP ने दूसरी बार ग्रेटर कैलाश सीट से चुनावी मैदान में उतारा हैं. वहीं कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार गर्वित सिंघवी व्यापारी हैं. पिछले चुनावों में कांग्रेस का प्रदर्शन इस सीट पर काफी कमजोर रहा हैं. 

वीडियो: दिल्ली चुनाव: AAP के मंत्री सौरभ भारद्वाज के आरोपों पर साउथ दिल्ली के DCP ने क्या बोला?

Advertisement